PM Modi Come Bhopal: मोहन यादव के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे PM मोदी, ऐसा रहेगा कार्यक्रम
Mohan Yadav Swearing in Ceremony: भाजपा विधायक दल के नेता मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है. पीएम मोदी भी कल समारोह में शामिल होंगे.
Madhya Pradesh New Govt: मध्य प्रदेश में आखिरकार लंबे सस्पेंस के बाद बीजेपी ने अपना सीएम मोहन यादव को बना दिया. जबकि अब पार्टी पूरी तरह से एक्शन मूड में नजर आ रही है. बीजेपी ने राज्य में नए सीएम के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज कर दी हैं. पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी कल भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडिय में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
11 बजे भोपाल पहुंचेंगे पीएम मोदी
मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच रहे पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी हो गया है. पीएम मोदी कल 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे जहां नए सीएम उनकी आगवानी करेंगे. इसके बाद वह सीधे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे जहां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. मोहन यादव के साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम को लेकर भोपाल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा संभावना है कि मोहन यादव के साथ कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Mohan Yadav: नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे मोहन यादव, कहा- उनकी बहुत जरूरत है..
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
पीएम मोदी के अलावा मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, भूपेंद्र पटेल, हेमंता विस्वा सरमा, माणिक साहा, एन बिरेन सिंह, पेमा खांडू के अलावा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी समारोह में शामिल होंगे.
वीडी शर्मा तैयारियों में जुटे
वहीं बीजेपी के बड़े नेता शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुटे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मोतीलाल नेहरू ग्राउंड का निरीक्षण किया है. जबकि विधायक दल के नेता मोहन यादव ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की है.
विधानसभा गठन की तैयारियां तेज
एक तरफ शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं तो दूसरी तरफ 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारी भी तेज हो गई हैं. 230 में से अब तक 175 नवनिर्वाचित सदस्यों ने विधानसभा की सदस्यता की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, रीति पाठक ने भी की औपचारिकताएं पूरी की हैं, बताया जा रहा है कि सीएम के शपथ के बाद विधानसभा का सत्र आहूत होगा.
ये भी पढ़ेंः Mohan Yadav Possible Cabinet: ऐसा हो सकता है मोहन यादव का मंत्रिमंडल, जानिए किन चेहरों को मिल सकती है जगह