16 स्पा सेंटरों पर पुलिस की एक साथ दबिश, बाहर से लगा मिला ताला, जब अंदर खोला तो होश उड़े
Advertisement

16 स्पा सेंटरों पर पुलिस की एक साथ दबिश, बाहर से लगा मिला ताला, जब अंदर खोला तो होश उड़े

दुर्ग के सूर्या मॉल में अचानक दर्जनों पुलिस वालों को देखकर मॉल में हड़कंप मच गया. जिले के 16 स्पा सेंटरों में पुलिस (Police) ने आज एक साथ दबिश दी. 

16 स्पा सेंटरों पर पुलिस की एक साथ दबिश, बाहर से लगा मिला ताला, जब अंदर खोला तो होश उड़े

दुर्ग: दुर्ग के सूर्या मॉल में अचानक दर्जनों पुलिस वालों को देखकर मॉल में हड़कंप मच गया. जिले के 16 स्पा सेंटरों में पुलिस (Police) ने एक साथ दबिश दी. इस दौरान कई जगहों पर लड़कियां संदिग्ध हालत में मिलीं.  इस कार्रवाई में 13 थाना प्रभारी के साथ उच्च अधिकारी भी मौजूद रहें. अचानक हुई इस छापेमारी कार्रवाई में स्पा सेंटर को चेक किया गया जिसमें कुछ स्पा सेंटर बंद पाए गए लेकिन पुलिस को इसमें शक हुआ. जिसमें कुछ स्पा सेंटरों को खुलवाया तो पुलिस वाले भी दंग रह गए.

अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, गोल्ड के बाद अब कांस्य पदक जीता, सीएम शिवराज ने कही ये बात

बाहर ताला अंदर काम चालू
जब पुलिस ने बाहर से ताला खोला तो ब्लू एलासा स्पा, ओरा स्पा को चेक करने पर कुछ लोग अंदर मसाज करवाते पाए गए जिससे पूछताछ पर बताया कि किसी के द्वारा बाहर से बंद करके लॉक कर दिया गया था. शहर के 16 स्पा सेंटर में 07 स्पा सेंटर बंद पाए गए. जिसमे अलग से पंचनामा कार्रवाई की जा रही है. 

इन स्पा सेंटर पर हुई कार्रवाई
दुर्ग पुलिस ने जिन सेंटरों की जांच की उसमें एसेंस स्पा मॉल, सेंस स्पा मॉल, सेंसेशन स्पा मॉल, ओरा थाई स्पा मॉल, अवनी ट्रू स्पा मॉल, ब्लू एलासा स्पा मॉल, अंगम स्पा जुनवानी, लक्सी स्पा जुनवानी, ली स्पा जुनवानी, स्वादिका स्पा सुपेला, जारा स्पा सुपेला, हमर स्पा जुनवानी, लग्जरी स्पा जुनवानी, राजश्री स्पा नेहरू नगर, रोज स्पा होटल सूर्या, जैस्मिन स्पा फ्लोरेट होटल, एलीट स्पा सुपेला शामिल हैं.

फांसी पर लटका मिला चार साल के बेटे और उसकी मां का शव, परिजनों ने जताई ये आशंका

लगातार मिल रही थी शिकायत
एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि स्पा सेंटर्स की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिए जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी. हालांकि पुलिस की इस दबिश के बाद कुछ भागने में जरूर कामयाब  हो गए हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news