रेस्क्यू टीम बस किसी भी समय पहुंच सकती हैं 69 घंटे से बोरवेल में फंसे प्रह्लाद के पास, सिर्फ जरा सी खुदाई है बाकी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh781080

रेस्क्यू टीम बस किसी भी समय पहुंच सकती हैं 69 घंटे से बोरवेल में फंसे प्रह्लाद के पास, सिर्फ जरा सी खुदाई है बाकी

रेवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव ने बताया कि अभी तक 18 फीट की खुदाई की जा चुकी है. उसे बाहर किसी भी समय निकाला जा सकता है. मासूम को बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन की कमी न हो, इसलिए बाहर से ऑक्सीजन दिया जा रहा है. 

मासूम प्रहलाद

निवाड़ी: निवाड़ी के ओरछा में बोरवेल में गिरे मासूम प्रहलाद को अब किसी भी समय रेस्क्यू कर निकाला जा सकता है. एंबुलेंस वाहन को बोरबेल के पास लगा दिया है. भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. घटना स्थल पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक निवाड़ी भी गड्ढे के पास पहुंचे चुके है.

 11 नवंबर को कमलनाथ ने बुलाई विधायक दल की बैठक, गैर कांग्रेसी विधायकों को भी भेजा न्योता

रेवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव ने बताया कि अभी तक 18 फीट की खुदाई की जा चुकी है. फिर भी उसे बाहर निकालने के लिए 6 फीट की खुदाई बची है. मासूम को बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन की कमी न हो, इसलिए बाहर से ऑक्सीजन दिया जा रहा है. हालांकि अब बोरवेल  के अंदर किसी भी प्रकार की हलचल भी नहीं है.

ऐसे में प्रहलाद के लिए अब पूरे प्रदेश में दुआओं का दौरा जारी हो गया है. परिजन पूरी तरह से परेशान हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें? गांव वाले भी हलकान में हैं. यही कारण है कि बोरवेल के पास कल भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. भीड़ को कंट्रोल किया जा सके, इसलिए प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है.

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दिवाली पर थी सप्लाई की तैयारी

आपको बता दें कि बुधवार को प्रहलाद घर में खेलते-खेलते बगल के अपने खेत में चला गया था. इस दौरान वह अचानक बोरवेल में चला गया. परिजनों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने सबसे पहले पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर प्रशासनिक टीम भी पहुंच गई. प्रहलाद के रेस्क्यू के लिए बुधवार को ही सेना की दो सदस्यीय टीम बुला ली गई थी.

Watch Live TV-

Trending news