यात्रीगण कृपया ध्यान दें...कोरोना कहर के बीच 19 और 20 अप्रैल से यह ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...कोरोना कहर के बीच 19 और 20 अप्रैल से यह ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

अगर आपने आज या फिर ट्रेन से सफर का प्लान बनाया है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अगर आप ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं या फिर आपने रिजर्वेशन करा लिया है तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि पश्चिमी रेलवे ने 19 से 20 अप्रैल से चलने वाली कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है. 

रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर आने और जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वेरावल अहमदाबाद-वेरावल तथा जामनगर-वडोदरा-जामनगर स्पेशल ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है'. 

19 अप्रैल से रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. 09007 सूरत- भुसावल स्पेशल ट्रेन
  2. 02959 वडोदरा – जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
  3. 02960 जामनगर – वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
  4. 09258 वेरावल – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
  5. 09323 डॉ अम्बेडकरनगर – भोपाल स्पेशल ट्रेन
  6. 09340 भोपाल – दाहोद स्पेशल ट्रेन

20 अप्रैल से रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • 09257 अहमदाबाद – वेरावल स्पेशल ट्रेन
  • 09008 भुसावल – सूरत स्पेशल ट्रेन
  • 09077 नंदुरबार – भुसावल स्पेशल ट्रेन
  • 09339 दाहोद – भोपाल स्पेशल ट्रेन
  • 09324 भोपाल – डॉ अम्बेडकरनगर स्पेशल ट्रेन

20 अप्रैल से चलेंगी नई समर ट्रेनें
देश में कोरोना वायरस से लगातार लाखों लोग संक्रमित होते जा रहे हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को कम करने के लिए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इसी बीच रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल समर ट्रेनें भी चलाएगी. इन ट्रेनों की बुकिंग कल यानी 20 अप्रैल और 21 अप्रैल से कराई जा सकती है. 

इन रुट्स पर चलेंगी ट्रेनें
वेस्टर्न रेलवे ने अपने ट्ववीट में लिखा है कि 'यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर,मुंबई सेंट्रल मंडुआडीह-दादर, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एवं अहमदाबाद-दानापुर के बीच स्‍पेशल ट्रेनों के प्रत्येक के 2 फेरे चलाए जाएंगे. आरक्षण 20/4 व 21/4/2021 से प्रारम्भ होगा.' 

ये भी पढ़ें: इस समस्या परेशान हैं आप तो इस वक्त चबा लीजिए लहसुन की 1 कली, मिलेंगे चमत्कारिक फायदे

ये भी पढ़ें: MP Police Bharti: क्या जून में होगी परीक्षा? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

WATCH LIVE TV

Trending news