"कांग्रेस की बैठकों में जूतम-पैजार और गाली गलौच होती है, हम करें तो उन्हें दिक्कत है"- रामेश्वर शर्मा
Advertisement

"कांग्रेस की बैठकों में जूतम-पैजार और गाली गलौच होती है, हम करें तो उन्हें दिक्कत है"- रामेश्वर शर्मा

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में कोई चिंतन-मंथन तो होता नहीं है. हम करें तो उनको दिक्कत होती है. 

"कांग्रेस की बैठकों में जूतम-पैजार और गाली गलौच होती है, हम करें तो उन्हें दिक्कत है"- रामेश्वर शर्मा

उज्जैनः भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की आज उज्जैन में शुरुआत हो गई. इस प्रशिक्षण शिविर में सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिरकत की. वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रशिक्षण शिविर को लेकर भाजपा की आलोचना की है. जिस पर भाजपा नेता और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने तीखा पलटवार किया है. 

क्या बोले रामेश्वर शर्मा
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में कोई चिंतन-मंथन तो होता नहीं है. हम करें तो उनको दिक्कत होती है. उनके यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जूतम-पैजार, गाली-गलौच होती है और कपड़े फटते हैं. 

कांग्रेस ने कसा था तंज
उज्जैन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए सिंधिया समर्थकों को लेकर कहा था कि "बीजेपी ने पहले इन विधायकों को पैसा लेना और दल बदलना सिखाया था. अब यह उन विधायकों को झूठ बोलना और जोर से बोलना सिखाएंगे". पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी को अगर कुछ सिखाना ही है तो इन विधायकों को जनसेवा सिखानी चाहिए. वहीं भाजपा ने इस पर कहा है कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है, यही वजह है कि उन्हें दूसरी पार्टियों की संगठनात्मक गतिविधियों से परेशानी होती है.  

सीएम शिवराज बोले- कार्यकर्ता लालटेन के कांच की तरह
वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा पूरे देश में विकास और जनकल्याण का प्रकाश फैला रही है. हमारे कार्यकर्ता लालटेन के कांच की तरह हैं. कई बार कांच पर धूल जम जाती है, जिससे प्रकाश बाहर नहीं आ पाता. ऐसे में समय-समय पर धूल हटाते रहना चाहिए. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण मिलता रहे तभी वह साफ रहेंगे और देश में प्रकाश फैलाएंगे. 

 

Trending news