रतलाम: 'झामन पाटली' में जान जोखिम में डाल पर्यटक ले रही सेल्फी, थोड़ी सी चूक से जा सकती है जान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh930131

रतलाम: 'झामन पाटली' में जान जोखिम में डाल पर्यटक ले रही सेल्फी, थोड़ी सी चूक से जा सकती है जान

आने वाले लोग पहाड़ो के किनारों पर सेल्फी के चक्कर मे जान जोखिम में डाल रहे है. खड़े पहाड़ पर चढ़कर सेल्फी खतरनाक साबित हो सकती है.

खड़े पहाड़ पर चढ़कर सेल्फी खतरनाक

चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम: बारिश के बाद पिकनिक स्पॉट गुलजार हो गए है. अब लोग इन खूबसूरत नजारों की ओर आकर्षित हो रहे है लेकिन इस दौरान लोग इन खूबसूरत नजरो में जोखिम वाली सेल्फी लेने की बड़ी लापरवाही बरत रहे है. पहाड़ों के किनारों पर सेल्फी लेते युवा थोड़ी सी चूक में बड़े हादसे का शिकार हो सकते है. हैरानी की बात ये है कि इन सपॉट पर कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं है .
रतलाम जिले में भी रिमझिम बारिश के साथ पिकनिक स्पॉट लुभावने हो गए हैं. रतलाम के झामन पाटली में लोगो की आवाजाही शुरू हो गयी है. यहां झामन नदी के पहाड़ो के बीच बहते पानी और सुंदर नजारे को देखने लोग पहुंच रहे है.

कोरोना काल मे पिकनिक स्पॉट झामन पाटली मे लोगों की फिलहाल भीड़ भाड़ नहीं है. इस कारण सोशल डिस्टेंस के साथ यहां लोग प्रकृति के नजारो का आंनद ले रहे है.

लेकिन इन सबके बीच दुर्घटना को न्योता देती तस्वीरे भी यहां दिखाई दे रही है. दरअसल यहां आने वाले लोग पहाड़ो के किनारों पर सेल्फी के चक्कर मे जान जोखिम में डाल रहे है. खड़े पहाड़ पर चढ़कर सेल्फी यहां खतरनाक साबित हो सकती है. ये पहाड़िया हरियाली से लुभावनी जरूर हो गयी हैं लेकिन बारिश में यह इन पहाड़ों के किनारों पर आकर सेल्फी ले रहे ये लोग जोखिम को नजरअंदाज कर रहे है. जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है. लोग यहां इन पहाड़ो पर अपने वाहन ऊपर ले जाने के भी जोखिम उठा रहे है.

इसके अलावा यहां बहते पानी के बीच लोग जाकर सेल्फी ले रहे है. ऐसे में नदी के रास्ते ऊपर की और बारिश होने पर यहां पानी कब बढ़ जाए इसका पता नही चलता और लोग बहते पानी मे फस सकते. यहां ऐसे हादसे हो चुके है और लोगो की मौत भी अचानक पानी बढ़ने से हो चुकी है.

इन जगहों पर फिलहाल कोई व्यवस्थाएं बचाव संसाधन के साथ नही है. ऐसे में यदि पानी अचानक बढ़ गया तो कभी भी कोई जनहानि भी हो सकती है. वही पहाड़ों पर मिट्टी गीली होने से कभी भी पैर फिसलने से सेल्फी लेने के दौरान बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: इंतजार खत्मः 76 दिन बाद फिर हुए महाकाल के दर्शन, बगैर वैक्सीन सर्टिफिकेट एंट्री नहीं, यहां जानें गाइडलाइन

WATCH LIVE TV

Trending news