700 किलोमीटर दूर जाकर बर्गर खाने के लिए व्यक्ति ने खर्च किए लाखों, वजह हैरान करने वाली
क्रीमिया पर अमेरिकी प्रतिबंध के चलते वहां फास्ट फूड चेन मैक्डोनल्ड आदि के आउटलेट नहीं है. यही वजह है कि विक्टर को एक बर्गर खाने के लिए इतनी दूरी तय करनी पड़ी.
नई दिल्लीः शौक बड़ी चीज है. इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब एक व्यक्ति ने बर्गर खाने के लिए 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की. यह हैरान करने वाली घटना रूस की है, जहां के अरबपति बिजनेसमैन विक्टर मार्टिनोव और उनकी गर्लफ्रेंड ने बर्गर खाने के लिए अपने निजी हेलीकॉप्टर से 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की.
खबर के अनुसार, विक्टर मार्टिनोव (33 वर्ष) क्रीमिया के ब्लैक सी रिजॉर्ट अलुस्था में अपनी प्रेमिका के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान विक्टर क्रीमिया में स्थानीय खाना खा-खाकर ऊब गए थे. इस दौरान विक्टर को फास्ट फूड चेन मैक्डोनल्ड का बर्गर खाने की इच्छा हुई, जिस पर उन्होंने अपनी इच्छा पूरी करने के लिए अपने हेलीकॉप्टर से रूस के एक नजदीकी शहर क्रासनोडार पहुंच गए.
चलती कार में शराब पीकर स्टंट कर रहे तीन लड़कों पर भड़के IPS,परिवार को भी आईना दिखाया
ये थी वजह
बता दे कि यह नजदीकी शहर क्रासनोडार क्रीमिया से 724 किलोमीटर की दूरी पर था और यहां पहुंचने में विक्टर को हेलीकॉप्टर से करीब दो घंटे लगे. बर्गर खाने के बाद विक्टर फिर से क्रीमिया के रिजॉर्ट में वापस लौट आए. दरअसल क्रीमिया पर अमेरिकी प्रतिबंध के चलते वहां फास्ट फूड चेन मैक्डोनल्ड आदि के आउटलेट नहीं है. यही वजह है कि विक्टर को एक बर्गर खाने के लिए इतनी दूरी तय करनी पड़ी.
हादसाः धूप सेंक रही थी 14 साल की बच्ची, पैर फिसला, जा गिरी तीन मंजिल नीचे जमीन पर
2 लाख रुपए किए खर्च
विक्टर ने अपनी बर्गर खाने की इच्छा पूरी करने के लिए 2 लाख से ज्यादा रुपए खर्च किए. दरअसल विक्टर ने बर्गर खरीदने पर तो सिर्फ 4880 रुपए खर्च किए लेकिन हेलीकॉप्टर से आने-जाने में उनके करीब 2 लाख रुपए खर्च हो गए. हालांकि यह रकम विक्टर के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. विक्टर लग्जरी याच बनाने वाली कंपनी के मालिक हैं.
WATCH LIVE TV