संबल योजनाः अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को मिला लाभ, जानिए कैसे लें फायदा और कहां करें पंजीयन
Advertisement

संबल योजनाः अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को मिला लाभ, जानिए कैसे लें फायदा और कहां करें पंजीयन

 राज्य के श्रमिक परिवारों के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए संबल योजना शुरू की गई थी. 

सांकेतिक तस्वीर

CM Jan Kalyan Sambal Yojana:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के CM शिवराज सिंह चौहान ने 4 मई को असंगठित श्रमिक परिवारों को संबल योजना के तहत प्रदेश के 17 हजार लाभार्थियों को राशि वितरित की थी. इस दौरान उन्होंने 379 करोड़ रुपए का हितलाभ लाभार्थियों ने प्रदान किया था. 

संबल योजनाः CM शिवराज 17 हजार लोगों को पहुंचाएंगे लाभ, एक क्लिक में ट्रांसफर करेंगे 379 करोड़

लाभार्थियों को मिलते हैं चार लाख रुपए
इस योजना के तहत राज्य के श्रमिक परिवारों के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए संबल योजना शुरू की गई थी. इसके तहत श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिवार को 4 लाख रुपए तक की राशि श्रम विभाग द्वारा दी जाती है. सामान्य मृत्यु व अपंगता की स्थिति में श्रमिक के परिवार को दो लाख रुपए दिए जाते हैं. वहीं आंशिक अपंगता होने की स्थिति में 1 लाख रुपए समेत अंत्येष्टि मदद के रूप में पांच हजार रुपए भी मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत दिए जाते हैं.  

2018 में शुरू हुई थी योजना
बता दें मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. इसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक परिवारों में जन्में बच्चे को जन्म से लेकर पूरे जीवन काल तक सहायता प्रदान की जाती है. योजना में ठेले वाले, कबाड़ इकट्ठा करने वाले, घरों में काम करने वाले, पत्थर तोड़ने वालों से लेकर अन्य असंगठित श्रमिक भी शामिल हैं.   

अब तक दिए जा चुके हैं 1907 करोड़ रुपए
अंसगठित श्रमिक क्षेत्र के गरीबों की सहायता के लिए शुरू हुई मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना काम कर रही है. इस योजना से अब तक 2 लाख 28 हजार लोगों को 1907 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है. कोरोना महामारी के बावजूद पिछले साल इस योजना के तहत करीब 72 हजार लोगों के बैंक खाते में लगभग 582 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जा चुकी है. 

कौन है लाभ लेने के लिए पात्र
मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में असंगठित श्रमिकों को लाभांवित करने का प्रावधान है. असंगठित श्रमिक से आशय उस व्यक्ति से है जो 18 से 60 वर्ष की आयु का हो एवं जो नौकरी, स्वरोजगार, घरों मे कार्य, या वेतन हेतु अन्य अस्थाई प्रकृति के कार्य कर रहा हो. जिन्हें बीमा, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों का लाभ प्राप्त नहीं होता हो.

छोटी सी मकड़ी ने किया चूहे का शिकार, देखें खतरनाक video

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2021 में पंजीकरण कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको Jan Kalyan की Official Website पर जाना होगा.
2.Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.
3. इस होम पेज पर आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के लिए आपको ऊपर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार E KYC से करे का विकल्प दिखाई देगा.
5. इस विकल्प पर क्लिक करें, फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में आपको अपनी समग्र आईडी और कैप्चा कोड आदि भरें.
6. इसके बाद आवेदक का विवरण प्राप्त करे पर बटन पर क्लिक करें, इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2021 के लाभ
1. गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा
2. छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन
3. दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर
4. बिजली बिल की माफ़ी
5. बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना
6. अंत्येष्टि सहायता देना 
7. निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल आदि जैसे लाभ शामिल हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news