सपने में कुल देवी ने कच्चा मांस खाने को कहा, युवक ने खा लिया पुलिस का ये अंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh941913

सपने में कुल देवी ने कच्चा मांस खाने को कहा, युवक ने खा लिया पुलिस का ये अंग

घटना के बाद कुएं में आरोपी कूद गया, स्थानीय लोगों ने निकाल कर अस्पताल में कराया भर्ती, मारपीट होने की सूचना पर गांव में पुलिस पहुंची.

पुलिस अफसर का कान खा गया युवक

सतना/संजय लोहानी : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आदिवासी पुलिस विभाग के एएसआई(ASI) का कान दांतों से काट कर चबा गया.
आरोपी की माने तो उसे ऐसा करने के लिए उसकी कुलदेवी ने कहा था देवी ने कहा कि तुम्हें कच्चा मांस खाना है तो आरोपी ने पुलिसकर्मी का ही कान काट खाया. इसके बाद आरोपी पास के एक कुएं में कूद गया.
उधर गंभीर रूप से घायल एएसआई(ASI) को इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है.

मंगलवार को तिनगुड़ी चौकी में पदस्थ कार्यवाहक एएसआई इन्द्राज मिश्रा को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि गांव की सड़क में गोंड़ जाति के तीन-चार व्यक्ति आपस में मारपीट कर रहे हैं. सूचना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को शांत कराने लगी. इसी में से एक 25 साल का व्यक्ति जिसका नाम देवधरम सिंह गोंड़ बताया गया है वो जमीन पर लेटा था. उसे उठाने के लिए एएसआई उसके नजदीक पहुंचे और हाथ पकड़कर उठाने की कोशिश करने लगे. तभी देवधरम सिंह गोंड़ ने एएसआई के दाहिने कान को अपने दांतों से काटकर खा गया.

मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने बचाव करने का जब प्रयास किया तो आरोपी देवधरम सिंह गाली-गलौज करते हुए अपने घर के बगल में स्थित कुएं में कूद गया.वहीं मौजूद गांव वालों ने पुलिस की सहायता करते हुए देवधरम सिंह गोंड़ को कुएं से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

देवधरम सिंह गोंड़ और उसके अन्य साथी शराब के नशे में धुत्त होकर आपस में विवाद कर रहे थे. पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ लेकिन आरोपी देवधरम ने एएसआई पर हमला बोलते हुए उनके कान को अपने दांतों से नोचकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. एएसपी अनिल सोनकर ने बताया है कि एएसआई के कान से खून ज्यादा बह रहा था. प्राथमिक उपचार के बाद भी खून निकलना बंद नहीं हुआ जिसके चलते चिकित्सकों ने रीवा के लिए रेफर किया है. वहीं गनीमत रही कि कुएं में पानी कम होने के कारण आरोपी बच गया है. कुएं में गिरने से शरीर के कुछ हिस्सों में चोटे आयी हैं. फिलहाल पुलिस अभी मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:CG के इस जिले में स्मार्ट क्लासेस का लाभ लेंगे बच्चे, हाईटेक प्रोजेक्टर की मदद से होगी पढ़ाई

WATCH LIVE TV

Trending news