एक्शन में शिवराज सरकार! आदिवासी युवक को घसीट कर मारने वाले आरोपियों के घर तोड़े
नीमच प्रशासन ने मुख्य आरोपी महेंद्र गुर्जर के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उसके अवैध मकान पर बुल्डोजर चला दिया है.
प्रीतेश शारदा/नीमच: नीमच (Neemuch Tribal Beaten) में शनिवार को हैवानित का एक वीडियो सामने आया. जहां कुछ लोगों ने चोरी के शक में आदिवासी युवक कन्हैया भील (kanhaiya bheel) की न केवल बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसे पिकअप गाड़ी से बांधकर सड़क पर घसीट भी दिया, जिसके बाद कन्हैया ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से ही देशभर में शिवराज सरकार लोगों के निशाने पर आ गई. अब इसी बीच नीमच प्रशासन ने मुख्य आरोपी महेंद्र गुर्जर के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उसके अवैध मकान पर बुल्डोजर चला दिया है.
मर गई मानवता! चोरी के शक में शख्स को बेरहमी से पीटा, गाड़ी के पीछे बांधकर घसीटा, तड़प-तड़प कर गई जान
इन मकानों पर चली जेसीबी
प्रशासन द्वारा तीन मकानों को तोड़ा गया है. जिनमें सरपंच पति महेंद्र गुर्जर का जेतलिया गांव मे मकान तोड़ा गया, तो वहीं पाटन में अमर चंद तथा सत्यनारायण व गोपाल गुर्जर की भी अवैध मकानों को तोड़ा गया है. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि विकृत मानसिकता वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
कलेक्टर औऱ एसपी से मिला आर्थिक मदद
सिंगोली पीड़ित परिवार से कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसपी सूरज कुमार वर्मा मिलने पहुंचे. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. वहीं प्रशासन ने बताया कि इस संबंध में जारी आदेशानुसार पीड़ित मृतक कन्हैयालाल भील के परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत सहायता स्वीकृत की गई है.
मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा
एसपी सूरज वर्मा ने कहा कि सिंगोली में जो दुखद घटनाक्रम हुआ था. उसमें 8 आरोपियों को चिन्हित किया गया था. जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों की जो भी अवैध संपत्ति या क्रिमिनल बैकग्राउंड है सभी चेक किया गया है. इन सब की जो भी अवैध संपत्ति अतिक्रमण की संपत्ति है उसे ध्वस्त किया जा रहा है. सुबह से पुलिस का अमला इसमें लगा हुआ है. जो भी इस तरह की विकृत मानसिकता के लोग हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मुख्यालय व प्रदेश सरकार के निर्देश है कि किसी से कोई रियायत की गुंजाइश नहीं होगी. इस पूरे मामले में जल्दी जांच करके मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके.
क्या था मामला
नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र से सामने आई घटना में जानकारी मिली कि पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच की. जांच में पता लगा कि लोगों ने शक के आधार पर पीड़ित के साथ बेरहमी की. बाणदा गांव के रहने वाले कन्हैया नामक पीड़ित को बुरी तरह पीटने के साथ ही पिकअप वाहन से घसीटा भी गया. उसे घायल अवस्था में ही लातों से पीटा गया. जिसके बाद युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
WATCH LIVE TV