सिवनीः मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आज मंगलवार सुबह 4.10 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप का असर जमीन से 15 किलोमीटर की गहराई तक में रहा. मौसम विभाग ने 21.92 उत्तर अक्षांस 79.50 पूर्वी देशांतर पर भूकंप के झटकों को दर्ज किया. हालांकि सुबह भूकंप का झटका महसूस होते गांव वालों ने सिवनी थाने का घेराव कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः- MP by election 2020: रैलियों में फिर हुंकार भर सकेंगे नेता, SC ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक


गांव वालों को लगा था कि क्षेत्र में माइनिंग का ब्लास्ट करवाया गया और उन्हें बताया तक नहीं गया. कुछ देर तक प्रशासन को भी इस बात की जानकारी नहीं हो पाई कि आखिर ये धमाका हुआ कैसे? फिर मौसम वैज्ञानिकों ने जांच में पाया कि क्षेत्र में 3.3 तीव्रता का भूकंप ही आया है. 


क्यों आते है भूकंप?
हमारी पृथ्वी निरंतर सूर्य के चारों एक ही गति से घूमती रहती है. जिससे कि पृथ्वी के हर हिस्से में सूर्य की रोशनी निश्चित मात्रा में पहुंच सके. इसी दौरान अगर पृथ्वी में घूमने में किसी तरह का परिवर्तन होता है, तो उससे हमें जमीन पर झटके महसूस होते हैं. आम तौर पर 5.0 से कम तीव्रता के भूकंप दर्ज किए जाते है, जो उतने हानिकारक नहीं होते हैं. 


ये भी पढ़ेंः- MP Weather: आने वाली है कड़ाके की सर्दी, इन दिनों में बढ़ेगी लोगों की मुश्किल


कितनी देर तक आया भूकंप है खतरनाक?
सिवनी में भी पृथ्वी की गति में परिवर्तन के कारण ही भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि सिवनी 3.3 रिक्टर स्केल का भूकंप दर्ज किया गया. जो कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ज्यादा खतरनाक नहीं होता है. वैज्ञानिकों ने भूकंप मापने के दो पैमाने बताए है, एक है भूकंप की तीव्रता यानी किस गति से भूकंप आया, और दूसरा है समय अंतराल अर्थात कितनी देर तक भूकंप आया. 


कितने समय अंतराल का भूकंप कितना हानिकारक?
1. वैज्ञानिकों के अनुसार अक्सर भूकंप 30 से 40 सेकंड का आता है. जो सामान्य और कम नुकसानदायक है
2. अगर यही भूकंप दो मिनट से ज्यादा तक आ गया, तो ये क्षेत्र को भयंकर नुकसान पहुंचा सकता है. 


ये भी पढ़ेंः- Job Alert: डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने का मौका, इन पदों पर निकली भर्तियां


कितने रिक्टर स्केल का भूकंप है कम खतरनाक? 
1. 6.0 से कम तीव्रता के भूकंप देश में 100 से ज्यादा बार दर्ज किए जाते है, जो 150 किलोमीटर के क्षेत्र को हानी पहुंचा सकता है. 
2. 6.0 से 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप 160 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक होता है. 
3. 7.0 से 7.9 की ताव्रता वाला भूकंप साल में औसतन 15 से 20 बार दर्ज किया जाता है. जो एक बड़े क्षेत्र को नुकसान पहुंचा सकता है. 
4. 8.0 से 8.9 की तीव्रता वाला भूकंप कई सौ किलोमीटर वाले क्षेत्र में भयंकर तबाही मचा सकता है. जो साल में मुश्किल से एक बार दर्ज किया जाता है. 
5. 9.0 से 9.9 हजारों किलोमीटर वाले क्षेत्र को बर्बाद करने के लिए काफी है. जो 15 से 20 सालों में एक बार देखने को मिलता है. 
6. दुनिया में आज तक 10 से ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप आज तक दर्ज नहीं किया गया है. वैज्ञानिकों के अनुसार इस तीव्रता का भूकंप किसी छोटे देश को पूरी तरह तबाह कर सकता है. 


सिवनी में 3.3 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया है, जिससे 15 किलोमीटर की गहराई तक महसूस किया गया है. हालांकि अभी तक किसी जान-माल की हानी के बारे में पता नहीं चल सका है.


WATCH LIVE TV