पकड़े गए आरोपी मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं. एटीएस की टीम भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आज इस मामले को लेकर खुलासा कर सकती है.
Trending Photos
नई दिल्लीः राजस्थान के निंबाहेड़ा में पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनकी गाड़ी से बड़ी मात्रा में बम बनाने की सामग्री, टाइमर और 8-10 किलो आरडीएक्स बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ऐसे आए पकड़ में
खबर के अनुसार, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा सदर थाने ,की पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से पुलिस को बड़ी मात्रा में बम बनाने का सामान, टाइमर और 8-10 किलो आरडीएक्स मिला. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अफीम तस्करी के शक में गाड़ी को रोका था.
पकड़े गए आरोपी मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि आरोपी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से उनकी साजिश नाकाम हो गई है. वहीं आरोपियों से पूछताछ के लिए उदयपुर और जयपुर एटीएस की टीम भी देर शाम निंबाहेड़ा पहुंच गई हैं. एटीएस और निंबाहेड़ा पुलिस आज मामले का खुलासा कर सकती हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रतलाम की तरफ से आ रही गाड़ी को अफीम तस्करी के शक में रोका गया था, जिसके बाद कार की तलाशी लेने पर बम बनाने की सामग्री मिलने से पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों के नाम जुबेर, अल्तमस और सरफुद्दीन हैं. आरोपी रतलाम के निवासी हैं लेकिन फिलहाल निंबाहेड़ा के पास रानीखेड़ा में रह रहे थे. खबरों के अनुसार, पकड़े गए आरोपी सूफा संगठन से जुड़े हुए हैं. सूफा संगठन साल 2012-13 में मध्य प्रदेश के रतलाम में एक्टिव हुआ था. यह कट्टरपंथी सोच वाले युवाओं का संगठन है और स्लीपर सेल की तरह काम करता है. रतलाम में कई हत्याओं में इस संगठन से जुड़े लोगों का नाम सामने आया था. अब ऐसा लग रहा है कि शायद यह संगठन फिर से एक्टिव हो गया है.