नई दिल्लीः कुत्तों द्वारा इंसान को काटने की कई घटनाएं आपने देखी या सुनी होंगी लेकिन अमूमन ऐसे मामलों में कुत्तों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाता क्योंकि ये उनका स्वभाव है. लेकिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वकील को काटने पर कुत्तों को मौत की सजा सुना दी गई है!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
दरअसल पाकिस्तान के कराची शहर के डीएचए इलाके में एक वरिष्ठ वकील मिर्जा अख्तर अली सुबह की सैर से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी हुमायूं अख्तर के दो जर्मन शेफर्ड कुत्तों ने मिर्जा अख्तर अली पर हमला बोल दिया. जिसमें मिर्जा अली घायल हो गए, उनके बेटे ने किसी तरह से उन्हें कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया. लेकिन असल मामला इसके बाद शुरू हुआ. दरअसल मिर्जा अख्तर अली ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद मामला कोर्ट चला गया. 


कुत्तों को दी जाएगी सजा ए मौत
पुलिस ने इस मामले में हुमायूं अख्तर के दो नौकरों को गिरफ्तार किया है. वहीं हुमांयू अख्तर ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई हुई थी. हालांकि अब दोनों पक्षों के बीच कोर्ट के बाहर समझौता हो गया है. इस समझौते के तहत हुमायूं खान के दोनों कुत्तों को वेटरनिरी डॉक्टर द्वारा सजा ए मौत दी जाएगी. साथ ही हुमायूं खान ने मिर्जा अख्तर अली से बिना शर्त माफी मांगी है और अगर वह भविष्य में कोई पालतू जानवर घर में रखते हैं तो पहले उसे क्लिफ्टन कैंटोनमेंट बोर्ड में रजिस्टर कराना होगा और दूसरी बात वह हमेशा किसी ट्रेंड हैंडलर के साथ ही घर से बाहर निकलेंगे. 


समझौते के तहत हुमायूं खान को 10 लाख पाकिस्तानी रुपए किसी स्थानीय एनिमल रेस्क्यू सेंटर को दान देने होंगे. वहीं इस पूरे मामले में इस बात की चर्चा है कि अगर पालतू जानवरों के मालिक ने उन्हें बांधकर रखा होता तो यह घटना नहीं घटती लेकिन अपने मालिक की गलती का खामियाजा अब इन बेजुबान जानवरों को अपनी जान देकर चुकानी होगी!