जरूरी खबरः जिंदगी में कितनी बार बदलवा सकते हैं Aadhaar Card में नाम, यहां जानिए पूरी डिटेल
Advertisement

जरूरी खबरः जिंदगी में कितनी बार बदलवा सकते हैं Aadhaar Card में नाम, यहां जानिए पूरी डिटेल

क्या आप जानते है कि आप आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card)में कितनी बार अपना नाम बदलवा सकते हैं और कितनी बार जन्मतिथि (date of birth) बदल सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं. 

फाइल फोटो

भोपालः आधार कार्ड (Aadhaar Card)की डिटेल में संसोधन करने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI)ने कई नियम बनाए हुए हैं. जिसके जरिए आप आधार कार्ड में जन्मतिथी, स्थान और दूसरी जानकारियां अपडेट करवा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम कितनी बार चेंच करवा सकते हैं. तो इसकी जानकारी आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 

आधार कार्ड में सिर्फ दो बार बदलवा सकते हैं नाम 
आप आधार कार्ड में केवल दो बार अपना नाम (name) बदलवा सकते हैं. क्योंकि यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड में बार-बार नाम बदलवाने की अनुमति नहीं दी है. UIDAI के मुताबिक कोई एक आधार कार्ड धारक केवल दो बार ही अपना नाम अपडेट करवा सकता है. इसके अलावा आप आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं. 

ये भी पढ़ेंः Aadhar से जुड़े ये काम घर बैठे होंगे पूरे, बस अपने स्मार्टफोन में करना होगा ये काम

इस तरह चेंच कर सकते हैं आधार कार्ड में अपना नाम 
आधार कार्ड में नाम चेंच करने के लिए UIDAI ने कुछ नियम बनाए हैं, जिसके तहत आप अपने नाम में कोई ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं करवा सकते है, यानि आप पूरा नाम नहीं बदलवा सकते. 

  • आप आधार कार्ड में अपने नाम का अनुक्रम (Sequance)बदलवा सकते हैं 
  • नाम के स्पेलिंग में बदलाव करवा सकते हैं 
  • शादी के बाद नाम में बदलाव करवा सकते हैं 
  • शॉट फॉर्म से फुल फॉर्म करवा सकते हैं 

इस तरह करें अपडेट 
इसके अलावा हम आपको आधार कार्ड में नाम चेंच करने की प्रक्रिया भी बता रहे हैं. आपके आधार कार्ड में अगर कोई गलती हो जाती है, तो आप अपने आधार कार्ड में खुद बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा. जो आधार कार्ड की सरकारी साइड हैं. साइड खुलने के बाद आपको Update Your Aadhaar Card के आप्शन पर क्लिन करना होगा. जहां आप नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि में बदलाव कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण जानकारी 
इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और पता बदलने के लिए आपको सत्यापित दस्तावेज करने पड़ते हैं. इसलिए आप आधार कार्ड में नाम को दो बार से ज्यादा नहीं बदल सकते. इसी तरह जन्मतिथि आप आधार कार्ड में केवल एक बार ही अपडेट कर सकते हैं, दूसरी बार UIDAI इसके लिए आपको इजाजत नहीं देता. वहीं लिंग भी आधार कार्ड में एक ही बार बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः अगर रखना भूल गए हैं Aadhar Card तो न हो परेशान, इस तरह स्मार्टफोन से डाउनलोड करें E-Aadhaar

WATCH LIVE TV

Trending news