महाकाल में एंट्री पर नए नियमः पहले सावन सोमवार पर दिखी बिगड़ी व्यवस्था, दूसरे के लिए गाइडलाइंस जारी
Advertisement

महाकाल में एंट्री पर नए नियमः पहले सावन सोमवार पर दिखी बिगड़ी व्यवस्था, दूसरे के लिए गाइडलाइंस जारी

मास्क, डिस्टेंसिंग के साथ ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश पर 48 घंटे के अंदर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. या फिर श्रद्धालु वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाकर भी एंट्री ले सकते हैं.

महाकाल मंदिर, उज्जैन (File Photo)

राहुल राठौर/उज्जैनः Entry in Mahakal Mandir during Covid-19: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में सावन के पहले सोमवार को खराब मैनेजमेंट के बाद अब जिला प्रशासन व मंदिर समिति अध्यक्ष ने श्रद्धलुओं की सुरक्षा के उद्देश्य से नया प्लान बनाया. श्रद्धालुओं को अब सोमवार का दिन छोड़ कर अन्य दिनों में प्री बुकिंग के माध्यम से शंख गेट से प्रवेश करना होगा. वहीं गेट नंबर 4 से 251 रुपए की रसीद से VIP एंट्री होगी. इतना ही नहीं इस बार दर्शन के समय को भी दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया. जिला कलेक्टर व मंदिर समिति अध्यक्ष आशीष सिंह ने इस बात की जानकारी दी. 

सुबह 5 बजे से खुलेंगे द्वार
उज्जैन महाकाल में अब श्रद्धालु सोमवार सुबह 5 से एक बज तक और शाम 7 से 9 बजे तक प्री बुकिंग के माध्यम से एंट्री कर सकेंगे. फिर 1 बजे से 7 बजे तक प्रवेश मार्ग सवारी की व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर बंद रखने का निणर्य लिया गया. मंदिर में प्री बुकिंग से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ, 5 हजार श्रद्धालुओं को ही एक दिन में ऑनलाइन माध्यम से एंट्री मिलेगी. वहीं 251 रुपए वाले ऑन स्पॉट एंट्री काउंटर पर कोई लिमिट नहीं रखी गई, हालांकि ये काउंटर सोमवार को बंद रहेगा. 

यह भी पढ़ेंः- महाकाल के दर पर ''खलनायक'' के लिए प्रार्थना, पंजाब से आई लड़की बोली-मैं उनकी बहन हूं

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन लगाई. जिन्हें सभी को पालन करना अनिवार्य रहेगा. मास्क, डिस्टेंसिंग के साथ ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश पर 48 घंटे के अंदर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. या फिर श्रद्धालु वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाकर भी एंट्री ले सकते हैं. 

अब दो अलग गेट से होगी एंट्री
महाकाल मंदिर में पिछले सोमवार को व्यवस्थाएं उथल-पुथल नजर आईं. पहले गेट नंबर 4 से VIP व प्री बुकिंग वालों दोनों को एंट्री मिल रही थी. लेकिन अब गेट नंबर 4 से VIP, जो 251 रुपए की रसीद लेकर आएंगे, उन्हें ही एंट्री मिलेगी. बाकी ऑनलाइन बुकिंग वालों को शंख द्वार से प्रवेश दिया जाएगा. शनिवार, रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या को देखते हुए एंट्री व एग्जिट चारधाम गेट से ही होगा.

यह भी पढ़ेंः- चंद्रमौलेश्वर रूप में प्रजा का हाल जानने निकले Baba Mahakal, भक्तों ने किए दूर से दर्शन 

ये व्यवस्थाएं भी रहेंगी
मंदिर में प्रसाद, शीघ्र दर्शन, सामान, जूता स्टेण्ड और पार्किंग की व्यवस्था चारधाम पार्किंग के पास से ही रहेगी जहां काउंटर बना दिए गए हैं. सोमवार को सामान्य प्रोटोकॉल तथा शीघ्र दर्शन व्यवस्था प्रतिबंधित रहेगी. पुजारी, पत्रकार-ड्यूटीरत कर्मचारी, अधिकारियों की प्रवेश व्यवस्था गेट नंबर 4 से रहेगी. फूल, फूल-माला इत्यादि की त्रिवेणी संग्रहालय मार्ग पर ही मिलेगी. महाकाल घाटी और बेगमबाग मार्ग पर श्रद्धालुओं को आने जाने की परमिशन नहीं रहेगी. 

सवारी में रहेंगी पाबंदियां
इस सोमवार को निकलने वाली सवारी की व्यवस्था के कारण सभामंडप में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सवारी में केवल कहार, पुजारी, पुलिस और महाकाल मंदिर के 5 कर्मचारी रहेंगे. मार्ग पर सजावट, बाहरी व अन्य व्यक्ति नहीं आ सकेंगे. रामघाट व सवारी मार्ग पर अन्य लोगों को आने की परमिशन नहीं रहेगी. रामघाट पूजन स्थल पर केवल पूजारी रहेंगे, सवारी मार्ग बड़ा गणेश, हरसिद्धि चौराहा, झालरिया मठ से रामघाट और वापसी में रामघाट से हरसिध्दि पाल, हरसिद्धि मन्दिर, बड़ा गणेश होकर महाकाल तक रहेगा. सवारी के दौरान अन्य सभी मार्ग बंद रहेंगे. 

यह भी पढ़ेंः- महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं उमा भारती, लोगों से बोलीं-मेरे भाई की अपील मानें, नियमों का पालन करें

WATCH LIVE TV

Trending news