Kumar Vishwas Reaches Ujjain Mahakal Mandir- इंडिया गॉट लेटेंट को गंदा और अश्लीलता फैलाने वाला शो बताने वाले कुमार विश्वास उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे. कवि एवं कथाकार कुमार विश्वास का इंदौर में 'अपने अपने राम' कार्यक्रम चल रहा है
Trending Photos
Kumar Vishwas Called India's Got Latent obscene: बेटी की शादी के बाद और इंडिया गॉट लेटेंट को लेकर विवाद के बीच प्रसिद्ध कवि एवं कथाकार कुमार विश्वास उज्जैन पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया. उज्जैन पहुंचे कुमार विश्वास ने महाकालेश्वर के दर्शन किए और बताया क्यों और कैसे शिवजी की कृपा उनके परिवार पर हमेशा से रही है. उन्होंने गर्भगृह के द्वार से बाबा महाकालेश्वर जी की पूजा करवाई और बाबा का अभिषेक करवाया. दर्शन करने के बाद कुछ समय नंदी हाल में बाबा महाकाल का ध्यान लगाकर बिताया. India’s Got lalent को लेकर लगातार विवाद चल रहा है. इस पर कुमार विश्वास ने भी प्रतिक्रिया दी थी. कुमार विश्वास ने शो को गंदा और अश्लीलता परोसने वाला बताया. इसके बाद से भी शो को लेकर विवाद लगातार गर्मा रहा है. वो दो दिन के इंदौर दौरे पर हैं, जहां उनका अपने अपने राम कार्यक्रम है.
VIDEO | Madhya Pradesh: Poet and author Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) offered prayers at Ujjain's Mahakaleshwar Temple earlier today.
(Full videos available on PTI videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ylE5uXv4HY
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2025
इंदौर में 'अपने अपने राम' कार्यक्रम में रविवार को कुमार विश्वास ने कहा कि वे जन्म से नहीं, लेकिन तबीयत से मालवी हैं. इस दौरान उन्होंने महान कवि कालिदास और माता अहिल्या की कथा सुनाईं और बताया दोनों का मालवा से कैसे गहरा संबंध रहा है. अपने अपने राम कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने हिंदी शो 'इंडिया गॉट टैलेंट' के विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा ऐसे शो से जुड़े लोगों को राम कथा सुनकर प्रायश्चित करना चाहिए. जयंत की कथा सुनाते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि जयंत माता सीता को चोंच मार कर भागा और अंत में भगवान राम के चरणों में पहुंचा और भगवान से क्षमा मांगी. इसपर राम भगवान ने उसे माफ कर दिया. राम को जिन्होंने काल्पनिक बताया था वे काल्पनिक हो गए, लेकिन अब भी मौका है राम का नाम लो.