CM मोहन यादव ने उज्जैन को दी बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी ही पानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2687584

CM मोहन यादव ने उज्जैन को दी बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी ही पानी

Narmada Kshipra Project: सीएम मोहन यादव ने उज्जैन जिले के किसानों को बड़ी सौगात दी है, मुख्यमंत्री ने नर्मदा-क्षिप्रा सिंचाई परियोजना की शुरुआत कर दी है. 

सीएम मोहन यादव की उज्जैन को बड़ी सौगात
सीएम मोहन यादव की उज्जैन को बड़ी सौगात

Ujjain News: सीएम मोहन यादव ने उज्जैन जिले में किसानों को बड़ी सौगात देते हुए तराना में नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कर दिया है. इस योजना से इस इलाके में सिंचाई की समस्या दूर हो जाएगी. सीएम मोहन ने तराना में 2,489 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत वाली नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया है, इस परियोजना से क्षेत्र के कुल 100 ग्रामों की 30 हजार 218 हेक्टेयर जमीन को अब आसानी से सिंचाई के लिए पानी उबलब्ध होगा, ऐसे में यह परियोजना उज्जैन जिले के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. जिसकी मांग लंबे समय से यहां के किसान भाई भी कर रहे थे. 

तराना और घट्टिया तहसील को होगा सबसे ज्यादा फायदा 

इस परियोजना का सबसे ज्यादा फायदा उज्जैन की दो तहसीलें तराना और घट्टिया को होने वाला है. दोनों तहसीलों के कुल 83 गांवों की 27,490 हेक्टेयर भूमि और शाजापुर जिले की तहसील शाजापुर के कुल 17 गांवों की 2728 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. परियोजना से उज्जैन जिले को उद्योग और पेयजल के लिए 129.60 एम.एल.डी. जल, नागदा नगर को उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल.डी. जल और तराना, घट्टिया एवं गुराडीया गुर्जर को 21.60 एम.एल.डी. जल आपूर्ति होगी. 

ये भी पढ़ेंः Indore New Record: 5 लाख लोग थे शामिल, 20 मिनट का रखा था लक्ष्य; पूरा कर दिया 7 में

इसके अलावा इस परियोजना का लाभ शाजापुर जिले को भी होगा, शाजापुर जिले के ग्राम समूह और शाजापुर नगर के पेयजल के लिए 43.20 एम.एल.डी. और मक्सी में पेयजल एवं उद्योग हेतु 43.20 एम.एल.डी. जल मिलना शुरू होगा. परियोजना में ओंकारेश्वर जलाशय से (ग्राम बड़ेल जिला खंडवा) से भूमिगत पाइप लाइन द्वारा 15 घन मी. प्रति सेकेण्ड की दर से जल 435 मीटर ऊंचाई तक कुल 6 पंपिंग स्टेशन एवं 50 पंप मोटर के माध्यम से भेजा जाएगा. 

किसानों को होगा फायदा: सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने कहा 'आज उज्जैन, तराना में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर 2489.65 करोड़ की लागत की 'नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना' का लोकार्पण और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि-पूजन किया, कार्यक्रम में बहनों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर बहनों से उनके उत्पादों के विषय में जानकारी ली और देवीस्वरूपा कन्याओं का पूजन कर जगत कल्याण के लिए मंगल कामना की. इस परियोजना से निश्चित ही प्रदेश के किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा, अन्नदाता किसानों के खेतों तक भरपूर मात्रा में पानी एवं हर घर तक शुद्ध जल पहुँचाने के लिए हम कटिबद्ध हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा में आज 'बुरा ना मानो'... रंग-गुलाल के बीच कांग्रेस सरकार से मांगेगी जवाब

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;