Ujjain Mahakal Darshan: बीते दिनों तेज आंधी आने के चलते उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर पर स्वर्ण मंडित ध्वज खिसक गया था. जिसके कारण उसे उतारा गया था. वहीं, आज पुनः मंदिर का शिखर ध्वज स्थापित कर दिया गया है
Trending Photos
Ujjain Mahakaleshwar Temple Dharma Flag: सनातन धर्म में मंदिरों में धर्म ध्वजा स्थापित करने का पौराणिक-साहित्यिक इतिहास हमारे धर्म ग्रंथों में जगह-जगह उपलब्ध होता है. महाराज विक्रमादित्य एवं कालिदास के काल में मंदिर की धर्मध्वजा का दूर से ही दिखाई देने का उल्लेख प्राप्त है. स्कन्द पुराण आदि में विभिन्न आंकृतियों के ध्वज का वर्णन प्राप्त होता है.
महाकालेश्वर मंदिर की मान्यता है कि, यदि महाकालेश्वर भगवान का दर्शन नहीं हो पाया तो शिखर दर्शन से ही सभी पापों का नाश होता है, ‘‘ शिखर दर्शनम पाप नाशनम्’’ मंदिर के शिखर पर लगा स्वर्ण मंडित ध्वज पुरातन होने के कारण संधारण के अंतर्गत वैदिक विधान से सुदृढ कर पुर्नस्थापित (फिर से स्थापित) किया गया है.
विधि पूर्वक उतारा गया था ध्वज
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा महाकालेश्वर मंदिर के शिखर का स्वर्ण मंडित ध्वज विधि पूर्वक उतारा गया था. जिसे उप प्रशासक सिम्मी यादव के मार्गदर्शन में संधारण उपरांत नव श्रृंगारित कर पुनः यथा स्थान पर विधि विधान से पूजन के उपरांत पुर्नस्थापित किया गया. ध्वज पूजन सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल एवं प्रतीक द्विवेदी द्वारा किया गया.
12 किलोग्राम वजनी है है ध्वज
इस कार्य को सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से करने हेतु ऊॅंकारेश्वर मंदिर की छत से मुख्य शिखर पर पहुंचने के लिए मचान लगाया गया. इसके बाद कुशल कारीगरों द्वारा सभी सुरक्षा मापदण्डों का उपयोग करते हुए तांबे व पीतल से निर्मित 12 किलो ग्राम वजनी स्वर्ण मंडित ध्वज को पुर्नस्थापित किया गया. महाकालेश्वर मंदिर की मान्यता है कि भगवान के दर्शन न होने पर शिखर दर्शन से भी सभी पापों का नाश होता है
अनिमेष सिंह, जी मीडिया, उज्जैन
ये भी पढ़ें- तुम्हारे पापा कुत्ते हैं जो दूध पियेंगे ...! MP में पुलिस अधिकारी की गालीगलौज का वीडियो वायरल...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!