महाकाल की नगरी में महा-तैयारी! सिंहस्थ 2028 के लिए सड़क, ब्रिज और एयरपोर्ट पर विकास ने पकड़ी रफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2766614

महाकाल की नगरी में महा-तैयारी! सिंहस्थ 2028 के लिए सड़क, ब्रिज और एयरपोर्ट पर विकास ने पकड़ी रफ्तार

Ujjain Simhasth 2028: महाकाल की नगरी में सिंहस्थ 2028 की महा-तैयारी शुरू हो गई है. कलेक्टर के निर्देश पर सड़क, ब्रिज से लेकर एयरपोर्ट तक विकास की कार्यों में तेजी लाई गई है. आइए जानते हैं सिहस्थ को लेकर उज्जैन में क्या-क्या तैयारियां चल रही हैं. 

Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)

Ujjain Simhasth News: उज्जैन सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर जहां एक ओर बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय बैठक भोपाल में प्रस्तावित है, वहीं, उससे पहले मंगलवार को जिला स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर रोशन सिंह ने की और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कार्यों की स्थिति की जानकारी ली गई. कलेक्टर रोशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांश कार्य निविदा स्तर पर हैं, जिनकी शेष अनुमतियों और प्रक्रियाओं की समीक्षा की गई है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अनुमतियों की प्रक्रिया में तेजी लाकर कार्य प्रारंभ कराएं.

प्रमुख प्रगति कार्यों की स्थिति-

  • सिलर खेड़ी सीवर खेती परियोजना का कार्य 20% पूर्ण हो चुका है और तेज गति से जारी है.
  • खान डायवर्सन योजना की प्रगति 15% के आसपास है और कार्य तेज़ी से चल रहा है.
  • इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन सड़क परियोजना, जो एमपीआरडीसी द्वारा संचालित है, उसमें भी 15% कार्य पूर्ण हो चुका है.
  • इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड फोरलेन परियोजना डीपीआर स्तर पर है, जिसकी निविदा शीघ्र जारी की जाएगी.

नए विकास कार्यों को मिली रफ्तार:
फ्रीगंज ब्रिज का कार्य उल्लेखनीय प्रगति पर है. एजेंसी ऑन बोर्ड हो चुकी है और स्थल पर कार्य जल्द दिखाई देगा.  वहीं, हरि फाटक चौड़ीकरण परियोजना की डीपीआर बन चुकी है, और इसमें कितने भू-अर्जन की आवश्यकता होगी, इसका आकलन किया जा रहा है.  इस योजना की निविदा भी आगामी एक सप्ताह में जारी की जाएगी.

सिंहस्थ सिटी योजना पर सक्रियता
सिंहस्थ सिटी के प्रस्ताव का प्रकाशन हो चुका है, और इसमें दावा-आपत्ति की अवधि 25 मई तक तय की गई है. किसानों को लेआउट दिखाए जा रहे हैं, ताकि कोई भ्रम या शंका न रहे. प्रशासन की टीमें - जिसमें पटवारी, नगर निगम कर्मी और युडीए के अधिकारी शामिल हैं- घर-घर जाकर किसानों को जानकारी दे रही हैं और उनके डाउट्स को मौके पर क्लियर कर रही हैं. कलेक्टर ने बताया कि हर भू-स्वामी के सामने से 18 मीटर चौड़ी सड़क प्रस्तावित है. इसके अंतर्गत सरकार किसानों की 50% भूमि अधिग्रहित करेगी, जिसमें सड़क, पार्क, सीवरेज और अन्य विकास कार्य शामिल होंगे.

एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम
मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित दो एलिवेटेड कॉरिडोर- मकोडिया आम से इंदौर गेट और निकास चौराहे से इंदौर गेट तक की डीपीआर निर्माणाधीन है और उनकी निविदा भी शीघ्र जारी की जाएगी.

जलप्रदाय योजना में सुधार की दिशा में कदम
हरिया खेड़ी जलप्रदाय योजना की निविदा प्रक्रिया प्रगति पर है. इसके पूर्ण होने पर गर्मी के दिनों में शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय की समस्या से राहत मिलेगी. सिलर खेड़ी सीवर खेती परियोजना से पेयजल की स्थिति सुधरेगी और शिप्रा नदी को 12 महीने प्रवाहमान रखने की योजना को बल मिलेगा. स

चौड़ीकरण जैसे आंतरिक कार्यों में भी उत्साहजनक प्रगति
स्थानीय रहवासी स्वयं अपने भवन पीछे हटाकर प्रशासन को सहयोग दे रहे हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है. निरीक्षण के बाद कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया गया है.

एयरपोर्ट विस्तार की दिशा में पहल
कलेक्टर ने बताया कि उज्जैन की हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर भी कार्य प्रारंभ हो चुका है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सर्वे किया गया है, और प्रशासन की ओर से भी भूमि व तकनीकी सर्वे किया जा रहा है. यह कार्य भविष्य की हवाई यातायात आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जो कार्य वर्षों में होते हैं, उन्हें 12 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी विभागों को इसके लिए संसाधन और समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, जी मीडिया उज्जैन

ये भी पढ़ें- सिंहस्थ 2028 की तैयारियां शुरू, उज्जैन में नदी नालों को लेकर महाबैठक, साधु-संतों ने प्रशासन से की मांग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;