MP Famous Market: महिलाओं के लिए सबसे सस्ता है MP का ये बाजार, कम बजट में करें दिल खोलकर शॉपिंग!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2761702

MP Famous Market: महिलाओं के लिए सबसे सस्ता है MP का ये बाजार, कम बजट में करें दिल खोलकर शॉपिंग!

MP Famous Local Market: मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कई बाजार ऐसे हैं, जो अपनी खासियतों की वजह से मशहूर हैं. आज हम आपको एक ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बेहद सस्ती कीमतों में शानदार खरीदारी कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश का सबसे सस्ता बाजार!
मध्य प्रदेश का सबसे सस्ता बाजार!

MP Cheapest Market: खरीदारी करने के शौकीनों को अक्सर ऐसी जगह की तलाश रहती है, जहां उन्हें बजट में बेहतरीन वैरायटी और अच्छे प्रोडक्ट्स मिल सकें. कुछ लोग मॉल्स में जाकर ब्रांडेड कपड़े खरीदते हैं, तो वहीं बहुत से लोग लोकल बाजारों से सस्ती और ट्रेंडी चीजों की खरीदारी करना पसंद करते हैं. खासकर आजकल के फैशन के दौर में, लोग बजट में शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि फैशन के बदलाव के साथ चीजें जल्दी आउटडेटेड हो जाती हैं और फिर उस पर ज्यादा पैसे खर्च करने का कोई फायदा नहीं होता है.

भारत के लगभग हर शहर में ऐसा कोई ना कोई बाजार जरूर होता है, जो अपनी बेहतरीन क्वालिटी और सस्ती कीमतों के लिए जाना जाता है. आप दिल्ली के सरोजिनी नगर और लाजपत जैसे बाजारों के बारे में तो सुन चुके होंगे, लेकिन आज हम मध्य प्रदेश के एक खास बाजार के बारे में बात कर रहे हैं, जो अपने सस्ते कपड़ों के लिए मशहूर है. इस बाजार का नाम है वीडी क्लॉथ मार्केट, जो कि उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास स्थित है. इस बाजार में आपको लेटेस्ट फैशन के कपड़े बेहद किफायती दामों में मिल जाएंगे.

बाजार की सबसे खासियत
मिली जानकारी के मुताबिक, वीडी क्लॉथ मार्केट, जिसे विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट भी कहा जाता है, कई सालों से लोगों के बीच अपनी सस्ती और बेहतरीन क्वालिटी के कपड़ों के लिए पहचान बना चुका है. यहां आपको डिजाइनर कपड़े, ट्रेंडिंग साड़ियां, लहंगे, सूट मटेरियल के अलावा वेस्टर्न कपड़े भी मिलते हैं. इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां की कीमतें तो कम होती ही हैं, साथ ही आपको क्वालिटी से भी कोई समझौता नहीं करना पड़ता है. यह बाजार रिटेल और थोक दोनों तरह के व्यापारी अपनी खरीदारी के लिए आकर सस्ते और बेहतरीन कपड़े लेते हैं.

क्या-क्या मिलता है यहां ?
इस मार्केट के दुकानदारों के मुताबिक, वीडी क्लॉथ मार्केट की विविधता बहुत बड़ी है. यहां पर हर तरह के कपड़े मिलते हैं. चाहे वह पारंपरिक साड़ियां, लहंगे और सूट मटेरियल हों, या फिर वेस्टर्न कपड़े. इसके अलावा, घर के इस्तेमाल के लिए कंबल, चादर, सोफा कवर और पर्दे जैसी चीजें भी यहां आसानी से मिल जाती हैं. इस बाजार में फैशन के साथ-साथ घर की जरूरतें भी पूरी की जा सकती हैं और वो भी बहुत ही सस्ते दामों पर.

यहां 300 से ज्यादा दुकानें
स्थानीय लोगों के मुताबिक, 1980 में शुरू हुआ विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट अब एक बड़ा बाजार बन चुका है. पहले यहां केवल 8-10 दुकानें हुआ करती थीं, लेकिन अब इस बाजार में करीब 300 दुकानें हैं, जहां से लोग हर प्रकार के कपड़े और सामग्री खरीदते हैं. पहले यहां केवल ट्रेडिशनल कपड़े मिलते थे, लेकिन अब हर तरह के कपड़े वेस्टर्न, सूट, साड़ी और घर की चीजें भी मिलती हैं. मध्य प्रदेश के अन्य शहरों से भी लोग इस बाजार में आकर सस्ते और अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने के लिए आते हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;