Buddha Purnima 2025: वैदिक हिंदू धर्म में वैसे तो हर माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. लेकिन वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि का अपना अलग महत्व है. इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. बुद्ध पूर्णिमा का त्यौहार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के अधिकांश राज्यों में मनाया जाता है. आज हम आपको बुद्ध पूर्णिमा पर नदियों के मायका कहे जाने वाले एमपी की ऐसी पवित्र नदियों के बारे में बताएंगे, जिसमें इस दिन चुपचाप जाकर स्नान से आपके सारे पाप धूल जाएंगे.
बौद्ध धर्म के अलावा हिंदू धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और नदी किनारे तर्पण करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही हमारे सभी पाप कट जाते हैं.
उज्जैन की ज्योतिष के मुताबिक, वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर उज्जैन स्थित शिप्रा नदी में स्नान का विशेष महत्व है. इसलिए इस पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में देशभर के श्रद्धालु पहुंचे हैं. इस दिन श्रद्धालु स्नान के साथ-साथ शिप्रा नदी में दीपदान भी करते हैं.
धार्मिक मान्यतानुसार जो भक्त इस दिन शिप्रा नदी में स्नान कर दीपदान करता है, उसके सभी पाप धूल जाते हैं. साथ ही अगर इस दिन आप शिप्रा तट पर जरुरतमंदों को जरुरत की चीजें दान करते हैं तो आपको पितृदोष जैसी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है.
नर्मदा नदी के किनारे स्थित यह द्वीप भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां नर्मदा और कावेरी नदियों का संगम भी होता है, जहां बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान करना पुण्यकारी माना जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 11 मई को रात 8 बजकर 1 मिनट पर होगा. पूर्णिमा तिथि का समापन 12 मई को रात 10 बजकर 25 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार इस साल बुद्ध पूर्णिमा 12 मई 2025 को मनाया जाएगा.
इसके अलावा मध्य प्रदेश में पूर्णिमा के स्नान के लिए कई पवित्र नदियां और स्थान हैं. आप नर्मदा ताप्ती और सोन जैसी पवित्र नदियों पर भी बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान करके पुण्य के भागी बन सकते हैं.
वैशाख पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए बौद्ध धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इसके अलावा सात वर्षों की कठिन तपस्या के बाद आज ही के दिन भगवान गौतम बुद्ध को बिहार के बोधगया के बोधिवृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. बुद्ध पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान का बड़ा ही महत्व है. इससे व्यक्ति को जीवन में तरक्की मिलती है और वह खूब आगे बढ़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. zee news इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़