Ujjain News: सावन से पहले हिंदू संगठन की मांग, उज्जैन में होटल मालिक लगाएं नेमप्लेट नहीं तो भरे जुर्माना...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2825357

Ujjain News: सावन से पहले हिंदू संगठन की मांग, उज्जैन में होटल मालिक लगाएं नेमप्लेट नहीं तो भरे जुर्माना...

MP News: सावन से पहले उज्जैन में हिंदू संगठन की होटलों के बाहर नेमप्लेट लगाए जाने की मांग तेज हो गई है. संगठन के सदस्यों का कहना है कि उज्जैन में ऐसे कई होटल हैं जिनके नाम हिंदू नामों पर रखे होते हैं लेकिन उनका संचालन मुसलमान करता है.

 

ujjain hotel to display their name during sawan
ujjain hotel to display their name during sawan

Ujjain hotels Owners to Display their Name: जैसे-जैसे सावन 2025 नजदीक आ रहा है, वैसे ही हिंदू संगठन द्वारा मांगें तेज हो रही हैं. दरअसल, सावन से पहले धार्मिक संगठनों ने एक विशेष मांग रखी है. इसके अनुसार एमपी की धार्मिक नगरी यानी उज्जैन स्थित होटलों के संचालकों के नाम अब बाहर नेम प्लेट पर सार्वजनिक करने पर जोर दिया जा रहा है. संगठन के सदस्यों का कहना है कि उज्जैन में कई सौ होटलें मौजूद हैं जहां श्रद्धालु भोजन करते हैं, इस बात से अनजान होकर कि होटल का संचालक हिंदू है या मुसलमान.

क्या है पूरा मामला  
दरअसल, सावन के आगमन से पहले हिंदू संगठन द्वारा श्रद्धालुओं के हित में विशेष मांग रखी गई है. ऐसा पहली बार नहीं बल्कि पिछले साल भी देखा गया था जब सावन से पहले होटल, ठेले और दुकानदारों के संचालकों को उनके नाम सार्वजनिक करने की मांग की गई थी. संगठन के सदस्यों ने वजह बताते हुए कहा है कि कई मुसलमानों ने अपने होटलों के नाम हिंदू नामों पर रखे हैं, जिसकी वजह से श्रद्धालु भ्रमित होते हैं और सावन जैसे पवित्र महीने में उनकी दुकानों से भोजन करते हैं.

हिंदू देवी-देवाताओं पर रखे नाम
सावन महीने में महाकाल के दर्शन करने लाखों लोग आते हैं जो रहने, ठहरने और भोजन करने के लिए उज्जैन स्थित होटलों में ठहरते हैं. कई बार इन्हीं होटलों के नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर रखे होते हैं लेकिन इनका संचालन किसी मुसलमान द्वारा किया जाता है. ऐसे में कभी-कभी श्रद्धालुओं को अनजाने में मांस-मछली भी परोस दिया जाता है, जिससे स्थिति गंभीर बन जाती है. ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो और भक्तों की धार्मिक आस्था को सुरक्षित बनाए रखने के लिए हिंदू संगठन की मांग इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. नेमप्लेट न लगाए जाने पर 50 हजार तक का जुर्माना भी वसूलने की मांग की जा रही है. 

कब से शुरू है सावन  
बता दें कि इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. ऐसे में देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचेंगे. इसी को लेकर हिंदू संगठनों ने यह मांग उठाई है, उनका कहना है कि नाम स्पष्ट होने से श्रद्धालु खाने को लेकर सतर्क रहेंगे. साथ ही नाम स्पष्ट होने की वजह से होटलों में झगड़े-विवाद जैसे मामलों से भी बचा जा सकेगा.

Trending news

;