Ujjain News: गर्मी को देखते हुए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. अवंतिका द्वार पर जूता स्टैंड, कूलर, पंखे और एलईडी समेत कई विशेष इंतजाम किए गए हैं.
Trending Photos
Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं. फेसिलिटी टनल की छत पर छाया, मेटिंग, ठंडा पेयजल, जंबो कूलर, पंखे और बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. इससे श्रद्धालु कतार में खड़े होकर भगवान के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर परिसर में सूचना बोर्ड लगाकर भस्मारती, मंदिर में प्रवेश और दान से जुड़ी जानकारियां साझा की गई हैं. साथ ही समिति ने यह भी साफ कर दिया है कि कोई भी श्रद्धालु किसी अनाधिकृत व्यक्ति या कर्मचारी को अतिरिक्त पैसे न दें.
यह भी पढ़ें: MP के इन जिलों में आज कुछ ही घंटों में गर्मी दिखाएगी तेवर, तो यहां होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल
मंदिर समिति ने किए ये खास इंतजाम
दरअसल, इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं. इसी के चलते उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने कई अहम कदम उठाए हैं. अवंतिका द्वार के पास फेसिलिटी टनल की छत पर छाया, मेटिंग, ठंडा पेयजल, जंबो कूलर और पंखों की व्यवस्था की गई है. दर्शनार्थियों के लिए जूता स्टैंड को भी सुविधाजनक स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन सुलभ बनाने के लिए छत पर बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: MP Gold Price Today: सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, भोपाल में आज नहीं बढ़े दाम, देखें 10 ग्राम के भाव
कई स्थानों पर सूचना बोर्ड
बता दें कि भीषण गर्मी में राहत प्रदान करने के लिए मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पर्याप्त छाया और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है. साथ ही मंदिर परिसर में जगह-जगह सूचना बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर भस्मारती, मंदिर प्रवेश और दान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है. साथ ही समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोई भी श्रद्धालु किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति या कर्मचारी को अतिरिक्त राशि न दे और सभी भुगतान केवल अधिकृत काउंटरों पर ही किए जाएं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!