इलाज नहीं मिला तो मचा बवाल, उज्जैन अस्पताल में आधी रात को हंगामा, डॉक्टरों से भी मारपीट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2766390

इलाज नहीं मिला तो मचा बवाल, उज्जैन अस्पताल में आधी रात को हंगामा, डॉक्टरों से भी मारपीट

Ujjain News: उज्जैन के जिला अस्पताल में सोमवार देर रात इलाज को लेकर विवाद हो गया. जो हिंसा में बदल गया. एक लड़की के इलाज से असंतुष्ट कुछ लोग अचानक अस्पताल में घुस आए और ऑब्जरवेशन रूम सहित कई हिस्सों में तोड़फोड़ कर दी. 

 

उज्जैन अस्पताल में आधी रात को हंगामा
उज्जैन अस्पताल में आधी रात को हंगामा

Ujjain Hospital News: उज्जैन के जिला अस्पताल में सोमवार देर रात इलाज को लेकर बड़ा हंगामा हो गया. रात करीब 12 बजे एक लड़की के इलाज से असंतुष्ट कुछ लोग अचानक अस्पताल में घुस आए और ऑब्जरवेशन रूम में जमकर तोड़फोड़ कर दी. सिर्फ यहीं नहीं, अस्पताल के दूसरे हिस्सों में भी नुकसान पहुंचाया गया. घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद दो डॉक्टरों और छह मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की गई. इस दौरान एक डॉक्टर को हाथ में चोट भी आई, हालांकि उसे सामान्य चोट बताया जा रहा है. पूरे मामले से अस्पताल में दहशत का माहौल है.

अस्पताल प्रबंधन ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने 7 से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और बलवा करने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मारपीट और तोड़फोड़ के दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि हमलावर उज्जैन की अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी के रहने वाले हैं. फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इस घटना के बाद अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों में भी डर का माहौल है. शहरवासियों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हालात दोबारा न बनें.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;