MP News-उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ में क्राउड मैनेजमेंट को लेकर IIM इंदौर स्टडी कर रहा है. इस स्टडी में सिंहस्थ के दौरान भगदड़ और अन्य विपरीत परिस्थिति के साथ ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट शामिल है.
Trending Photos
Simhasta 2028-सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्वों में शामिल सिंहस्थ को लेकर हर कोई उत्साहित है. मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ 2028 में क्राउड मैनेजमेंट को लेकर IIM इंदौर 5E पर काम करने के साथ स्टडी भी कर रहा है. जिसमें सिंहस्थ के दौरान भगदड़, विपरीत परिस्थितियां और क्राउड मैनेजमेंट शामिल है. इसकी रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे सरकार के सामने पेश किया जाएगा.
IIM इंदौर ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्टडी की थी और यूपी सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपी थी.
महाकुंभ के लिए की थी स्टडी
IIM इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए IIM इंदौर ने स्टडी कर यूपी सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपी थी. अब उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ में हम शुरू से जुड़ेंगे और प्रयागराज महाकुंभ से जो भी सीखा है, उसे यहां उपयोग में लेकर आएंगे. डायरेक्टर हिमांशु राय उज्जैन में वेलनेस समिट में शामिल होने उज्जैन आए थे.
इन चीजों पर होगी स्टडी
उन्होंने बताया कि हम 5E यानी एजुकेशन, इंफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इनवायरमेंट और इमरजेंसी की ध्यान में रख कर सिंहस्थ 2028 की तैयारी कर रहे हैं. इसमें स्टडी करेंगे कि कितने समय में श्रद्धालु आते हैं, कितने समय में स्नान होता है और इसके साथ ही कितना समय उन्हें वापस जाने में लगता है.
ट्रैफिक कंट्रोल पर भी स्टडी
IIM इंदौर मैनेजमेंट 30 करोड़ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काम करेगा. मिनस्ट्री ऑफ टूरिज्म के साथ मिलकर सिंहस्थ में ऑपरेशनल लॉजिस्टिक और ट्रैफिक को कैसे ठीक किया जा सकता है, इस पर काम करेगा. महाकाल मंदिर के साथ ही उसके तीन किलो मीटर पहले से ट्रैफिक कंट्रोल करने पर ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा शिप्रा नदी के घाट को कैसे मेंटेन करें, लोगों के आवागमन की किस तरह की सुविधा हो, इन सभी पॉइंट को ध्यान में रखकर IIM स्टडी कर रहा है.
यह भी पढ़े-'महाराज, चुगलखोरों से बचिए!'... BJP विधायक ने मंच से दी सिंधिया को नसीहत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!