Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी नाबालिग और युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश में उज्जैन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर उनको अपने बातों में फंसाकर और प्यार का झांसा देकर उनकी अश्लील वीडियो बनाते थे. उसके बाद लड़कियों को ब्लैकमेल कर दोस्तों के साथ गैंगरेप करते थे.
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, यहां 2 सालों से आरोपी सोशल मिडिया पर नाबालिग और युवतियों से दोस्ती कर अपने जाल में फंसाते थे. उसके बाद उनका गैंगरेप किया करते थे. पुलिस ने एक नाबालिग और 2 युवतियों की शिकायत पर 3 अलग अलग मामलों में 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से 6 आरोपियों को गिरिफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस को देखकर भागे
आपको बता दें कि नागदा के मंडी थाना और बिरला ग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस गश्त के दौरान बाइक पर एक युवक और युवती पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस के पीछा करने के दौरान उनके जेब से मोबाइल और पेन ड्राइव गिर गए. पुलिस ने जब मोबाइल और पेन ड्राइव की जांच की, तो उसमें नाबालिग और युवतियों के कई अश्लील वीडियो और फोटो सामने आए.
प्रेमजाल में फंसाकर
इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को दी गई. उन्होंने तत्काल जांच टीम बनाई, जिसमें एएसपी मयूर खण्डेलवाल, सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव, बिरलाग्राम थाना प्रभारी जितेंद्र पाटीदार और मंडी थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी शामिल हैं. आपको बता दें कि मोबाइल और पेन ड्राइव में मौजूद वीडियो और फोटो में नाबालिग सहित युवतियों की पहचान कर उनके परिवार से काउंसिल कराई गई. युवतियों ने बताया कि इन लड़कों ने प्रेमजाल में फंसाकर जबरन शारारिक संबंध बनाए. इस दौरान उनके वीडियो बन रहे हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी.
6 आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में टीम लगाई. गुरुवार को आरोपी चम्बल नदी के पास स्टेट हाईवे पर पुलिस को देख भागने लगे. तो पुलिस ने इस दौरान घेराबंदी कर 5 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन 2 आरोपी भाग गए. जिनमें से एक को बाद में पकड़ लिया गया. अभी भी एक आरोपी की तलाश की जा रही है. एसपी प्रदीप शर्मा ने जांच टीम में शामिल लोगों को 10-10 हजार रुपए का इनाम देने को कहा है. पुलिस ने आशंका जताई है कि मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.
एक नाबालिग भी शामिल
पुलिस ने इन सातों आरोपियों के खिलाफ 3 अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों का जुलूस भी निकाला. इस दौरान आरोपी कान पकड़कर कह रहे हैं कि युवतियां हमारी बहन और माताएं हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंडी पुलिस ने तीन अलग अलग प्रकरण दर्ज किए हैं. पहला प्रकरण बाइपास रोड निवासी नाबालिग से गैंगरेप का है. इसमें पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी निवासी सुफियान पिता शकील, अरुण पिता मुकेश, उस्मान, चेतानपुरा निवासी वीरू पिता देवीलाल सहित एक नाबालिक पर गैंगरेप, पोक्सो एक्ट, आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है.
आईटी एक्ट में मामला दर्ज
दूसरे मामले में थाने के पास के क्षेत्र की युवती से गैंगरेप में सुफियान, सोहन और अरुण पर रेप सहित आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. तीसरे प्रकरण में पाश कॉलोनी की रहने वाली युवती से गैंगरेप में सुफियान, सोहेल, उस्मान और तोहिद पर रेप सहित आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. (रिपोर्टः अनिमेश सिंह/ उज्जैन)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!