Ujjain News-सावन के महीने में भस्म आरती के समय में बदलाव किया जाएगा. सावन के सभी सोमवार को बाबा महाकाल जल्दी जागेंगे, सोमवार को आरती का समय 2:30 बजे सुबह का होगा.
Trending Photos
Bhasma Aarti-मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में सावन के महीने में भस्म आरती का समय बदलने वाला है. सावन में भस्म आरती का समय बदल जाएगा, आप भी इस सावन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो यहां आने से पहले भस्म आरती और उसकी सभी व्यवस्था के बारे में जान लीजिए.
सावन के महीने में हर दिन यह बदलावन नहीं होने वाला है, महीने के चारों सोमवार को समय में परिवर्तन होगा. सोमवार को ऐसा इसलिए होगा क्योंकि सावन के महीने में भारी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
सोमवार को होगा परिवर्तन
महाकाल मंदिर में सावन महीने के चारों सोमवार को सुबह होने वाली भस्म आरती के समय में बदलाव होगा. 11 जुलाई से इस साल सावन का महीना शुरू होने वाला है, इस महीने बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसलिए सावन के चारों सोमवार को बाबा महाकाल अपने भक्तों के लिए आम दिनों की अपेक्षा थोड़ा जल्दी नींद से जागेंगे.
2:30 बजे खुलेंगे पट
सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है, भगवान की दिनचर्या बदलने के साथ-साथ भस्म आरती का समय बदलेगा. सावन के हर सोमवार को सुबह 2:30 बजे महाकाल मंदिर के पट खुलेंगे और भस्म आरती शुरू होगी. वहीं बाकी दिन 3 बजे से भस्म आरती शुरू होगी.
इन दिन होगा जल्दी आरती
सावन के पहले सोमवार यानी 14 जुलाई, दूसरी सवारी 21 जुलाई, तीसरी सवारी 28 जुलाई, चौथी सवारी 4 अगस्त को भस्म आरती जल्दी होगी.
कार्तिकेय मंडप रहेगा रिक्त
महाकाल मंदिर के प्रशासन प्रथम कौशिक ने बताया कि सावन के महीने में भस्म आरती के समय में बदलाव होगा. सावन के महीने के चारों सोमवार को समय से आधे घंटे पहले भस्म आरती शुरू होगी. हर दिन मात्र 1500 से 1700 भक्तों को ही भस्म आरती दर्शन की अनुमति मिल पाती है. साथ ही भस्म आरती के लिए बिना अनुमति धारी श्रद्धालुओं के लिए कार्तिकेय मंडपम को खाली रखा जायेगा. बिना अनुमति वाले श्रद्धालु चलित दर्शन कर सकेंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!