MP News: उज्जैन में बारात का अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां पिता ने बेटे की इच्छा को पूरा करते हुए हेलीकॉप्टर वाली बारात का इंतेजाम किया. इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए पूरा गांव एकत्रित हो गया था.
Trending Photos
Ujjain Unique Barat by Helicopter: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से आए दिन अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं. कभी 50 हजार लोगों में भंडारे का रिकार्ड तो कभी आसामान से उतरता दूल्हे का बारात. जी हां, उज्जैन से एक बार फिर कुछ अद्भुत तस्वीरें सामने आई है जहां यूनीक ट्रेंड को फॉलो करते हुए दूल्हे के बारात को आसमान से उतरता देखा गया है.
उज्जैन में आसमान से उतरी बारात
दरअसल, उज्जैन के चौंसला गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से बारात जाने का अनोखा नज़ारा देखने को मिला. हेलीकॉप्टर वाली बारात की इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए पूरे गांव की भीड़ उमड़ पड़ी थी. गांव में इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए हर किसी में उत्साह पैदा था कि हेलीकॉप्टर वाली बारात कैसी और क्या होती है. बता दें कि इस बारात को चौंसला गांव से इंगोरिया गांव पहुंचना था.
दूल्हे का 12 लाख का सपना हुआ साकार
हेलीकॉप्टर वाली बारता का सपना दरअसल दूल्हे का था जिसे उसे उसके पिता ने पूरा किया था. दूल्हे के पिता जितेंद्र सिंह चौंसला गांव में बोरिंग और प्रॉपर्टी का बिजनेस करते हैं जिन्होने अपने बेटे कप्तान सिंह का हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने वाला सपना पूरा करने में मदद की. बता दें कि हेलिकॉप्टर की बुकिंग में लगभग 12 लाख 50 हजार रूपये खर्च किए गए थे.
हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन
बता दें कि 14 अप्रैल को दोपहर 2:15 पर हेलीकॉप्टर ग्राम चौंसला में लैंड हुआ था. जिसके बाद शाम 5:20 बजे दूल्हा कप्तान सिंह हेलीकॉप्टर से इंगोरिया के लिए बारात लेकर रवाना हुआ. उड़ान की अवधि लगभग 15 से 20 मिनट रही. रात में विवाह समारोह इंगोरिया में संपन्न हुआ जिसके बाद अगले दिन 15 अप्रैल को कप्तान सिंह अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से वापस ग्राम चौंसला लौटा.
दूल्हे ने जाहिर की खुशी
इस खास मौके पर कप्तान सिंह ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पापा ने मेरा सपना पूरा किया. हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाना मेरे लिए गर्व का क्षण है. बता दें कि ग्राम चौंसला में हेलीकॉप्टर के लिए विशेष रूप से हेलीपैड तैयार किया गया था. उड़ान की सभी अनुमतियाँ विधिवत ली गईं थी जिसके लिए मौके पर घट्टिया थाने से पुलिस बल को भी तैनात किया गया था.
रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, जी मीडिया उज्जैन