रायसेना: बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अब राजनीति में फिर से कदम रखने का ऐलान किया है. सोमवार को सांची में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 का चुनाव लड़ूंगी- उमा
बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि मुझे प्रचंड राजनीति करना है इसलिए 2024 में चुनाव लड़ूंगी. एमपी के बाद यूपी में भी मेरे नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी, लेकिन मैंने मुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया था. 2019 में मैंने फैसला लिया था कि अब 2-3 साल चुनाव नहीं लड़ूंगी. 


2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से किया था इंकार
आपको बता दें कि पूर्व उमा भारती ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दावेदारी ना करने का ऐलान किया था.  इस दौरान उमा ने इसके लिए अपने स्वास्थ्य कारणों को जिम्मेदार बताते हुए दावेदारी ना करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वह बीजेपी के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती रहेंगी. उमा ने कहा था कि 'मैंने अगले तीन सालों तक चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है. 


ये भी पढ़ें: MP चुनाव में राष्ट्रवाद की एंट्री, साध्वी प्रज्ञा बोलीं- देश में रहना है, तो वंदेमातरम कहना होगा


पिछड़ा वर्ग का बड़ा चेहरा हैं उमा भारती
मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर उमा भारती की राजीनित में फिर से सक्रियता बढ़ गई है. जो राज्य में विधानसभा के उपचुनाव में पिछड़ा वर्ग (Backward Class) मतदाता नतीजों में बड़ी भूमिका निभा सकती है, लिहाजा उमा भारती पिछड़ा वर्ग का बड़ा चेहरा हैं, पार्टी इसका लाभ लेना चाहती है और यही वजह है कि उन्हें राज्य में सक्रिय किया जा रहा है.


MP चुनाव में उमा की भूमिका रही अहम
गौरतलब है कि उमा भारती भारतीय जनता पार्टी की एक भारतीय राजनेत्री हैं. भारती को उनकी कट्टर धार्मिक मान्यताओं के लिए जाना जाता है और यह 'सन्यासिन' राजनेत्री के रूप में लोकप्रिय हैं.  इन्होंने अयोध्या राम जन्मभूमि आंदोलन में एक अहम भूमिका निभाई है. उमा भारती की अगुवाई में BJP ने  मध्य प्रदेश में साल 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और वह मुख्यमंत्री भी बनी थीं, लेकिन हुबली विवाद के चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद उमा भारती ने अलग पार्टी बनाई और उनकी प्रदेश की सियासत से दूरी बढ़ती गई. उमा भारती की BJP में वापसी हुई लेकिन राज्य की सियासत से उनका दखल लगातार कम होता गया और उन्हें BJP ने उत्तर प्रदेश से विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ाया और उनमें उन्होंने जीत भी दर्ज की.


2014 के लोकसभा चुनाव में जीतने वाली उमा भारती को मोदी सरकार में जल संसाधन और गंगा स्वच्छता की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन साल 2017 में उनके मंत्रालयों में फेरबदल किया गया था. उन्हें पेयजल और स्वच्छता मंत्री बनाया गया था. 


WATCH LIVE TV: