उमा भारती के बड़े भाई का निधन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए CM शिवराज
Advertisement

उमा भारती के बड़े भाई का निधन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए CM शिवराज

बता दें 72 बर्षीय स्वामी प्रसाद लोधी पिछले 9 साल से कोमा में चल रहे थे जिसके चलते रविवार सुबह करीब साढे 10 बजे दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया था.

(फाइल फोटो)

आर.बी. सिंह परिहार/नई दिल्लीः केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के बड़े भाई पूर्व विधायक स्वामी प्रसाद लोधी के निधन के बाद अंतिम संस्कार मे शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान टीकमगढ़ पहुंचे हैं. बता दें 72 बर्षीय स्वामी प्रसाद लोधी पिछले 9 साल से कोमा में चल रहे थे जिसके चलते रविवार सुबह करीब साढे 10 बजे दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया था. आज उनका शव उनके पैतृक जिले टीकमगढ़ पहुंचा जहां उनके फार्म हाऊस पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई. तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को उनके सिविल लाईन स्थित घर में 5 किलो मीटर दूर उनके फार्म हाऊस लाया गया जहां वह पंचतत्व में बिलीन हो गये.

9 साल पहले हुआ था एक्सीडेंट
स्वामी लोधी के राजनैतिक केरियर की शुरूआत पहली बार 1999 में हुई. तब वह छतरपुर जिले के बड़ामलहरा विधानसभा सीट से विधायक बने थे. वर्ष 2004 में जब स्वामी लोधी की बहन, उमा भारती प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी तब इन्हें नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाया गया था.
- 9 साल पहले एक सड़क हादसे में वह कोमा में चले गये थे. उमा भारती के राजनैतिक जीवन में सिर्फ स्वामी प्रसाद लोधी ही थे जिन्होंने उमा भारती को प्रवचन से लेकर राजनीति की सीढ़ी तक पहुंचाने का पूरा काम किया. 

मध्यप्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के नेताओं ने भी दी अंतिम विदाई
- पिता की मौत के बाद उमा भारती को माता पिता की तरह परवरिश कर बड़े भाई का फर्ज निभाया. स्वामी लोधी उमा भारती से 15 साल बड़े थे और उमा भारती के भाईयों में सबसे चहेते थे. आज नम आंखों से प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने उनको अंतिम विदाई दी.
- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह, प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री ललिता यादव सहित केन्द्रीय राज्य मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने अंतिम विदाई देते हुये शोक व्यक्त किया.

Trending news