केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस पर तंज, बोले-BJP 'पार्टी' है कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं
Advertisement

केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस पर तंज, बोले-BJP 'पार्टी' है कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस भी अभी तक सभी सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं कर पाई है. इसलिए कांग्रेस प्रत्याशियों को ढूढ़ रही है और उधार ले रही है.

केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस पर तंज, बोले-BJP 'पार्टी' है कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं

ग्वालियर: कांग्रेस द्वारा उपचुनाव में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बड़ी 'पार्टी' है कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थोड़ी है. पार्टी के लोग विचार कर रहे हैं. जल्द ही सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया जाएगा.

राम मंदिर के बाद अब मथुरा और काशी विश्वनाथ का भी हो उद्धार- जयभान सिंह पवैया

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस भी अभी तक सभी सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं कर पाई है. इसलिए कांग्रेस प्रत्याशियों को ढूढ़ रही है और उधार ले रही है. लेकिन फिर भी उन्हे प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. 

शिवराज सरकार का अतिथि विद्वानों को झटका, नियमितीकरण होगा या नहीं, यह क्लियर नहीं

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वे कांग्रेस के बारे में बात करना नहीं चाहते हैं. बीजेपी सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द करेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी कार्यकर्ता काम पर लगे हैं. विकास के आधार पर हम चुनाव लड़ेंगे और सभी सीटों पर चुनाव जीतेंगे. 

Watch Live TV-

Trending news