केंद्रीय राज्यमंत्री का कमलनाथ पर तंज, बोले-बुढ़ौती में हनुमान मंदिर जानें से कुछ नहीं होता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh783372

केंद्रीय राज्यमंत्री का कमलनाथ पर तंज, बोले-बुढ़ौती में हनुमान मंदिर जानें से कुछ नहीं होता

इसके अलावा केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ के हनुमान मंदिर जाने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार जाने के बाद हनुमान ही याद आते हैं. कमलनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर जाना अच्छी बात है. 

केंद्रीय राज्यमंत्री का कमलनाथ पर तंज, बोले-बुढ़ौती में हनुमान मंदिर जानें से कुछ नहीं होता

मंडला: 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. प्रदेश में अब तक बीजेपी 6 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अभी भी 3 सीटों पर जीत की जरूरत है, जो बीजेपी को आसानी से मिल जाएगी. क्योंकि बीजेपी के कई प्रत्याशी बची हुई सीटों पर आगे चल रहे हैं. इसी बीच मंडला पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह ने दिग्विजय और पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोला है. दिग्विजय पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि हार को कैसे स्वीकार करें, इसलिए EVM पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. वहीं. जनता को जवाब न देना पड़े, इसलिए बीजेपी पर सवाल खड़ा कर दो और खुद की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ दो. 

MP by election live update: 28 में से 9 सीटों पर जीती बीजेपी, लगातार तीसरे साल बृजेंद्र सिंह यादव ने लगाई जीत की हैट्रिक

इसके अलावा केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ के हनुमान मंदिर जाने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार जाने के बाद हनुमान ही याद आते हैं. कमलनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर जाना अच्छी बात है. आशीर्वाद लेना अच्छी बात है, लेकिन यह पहले कर लेना चाहिए था. क्योंकि बुढ़ापे में भजन करने से कोई फायदा नहीं होता?

सत्ता में बरकरार शिवराज, बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत 

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह ने कमलनाथ को कहा कि बुढ़ौती में तो स्वास्थ्य खराब हो ही गया है. जितना फल मिलना था जिंदगी भर का वो 15 महीनों में मिल गया है. अब सरकार बनाना कल्पना के बाहर है. इसलिए अब ये कल्पना सिर्फ बीजेपी कर सकती है. 

Watch Live TV-

Trending news