लोक कलाकारों के लिए पीएम मोदी की बड़ी सौगात, मानदेय बढ़कर हुआ दो हजार
Advertisement

लोक कलाकारों के लिए पीएम मोदी की बड़ी सौगात, मानदेय बढ़कर हुआ दो हजार

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय को निर्देश मिला है कि लोक कलाकारों का मानदेय बढ़ाया जाए. 

 पीएम मोदी के निर्देश के बाद  लोक कलाकारों का मानदेय आठ सौ रूपये से बढ़ाकर दो हजार रूपये कर दिया गया है.

महेंद्र दुबे/दमोह: देशभर के लोक कलाकारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, केंद्र सरकार ने इन लोक कलाकारों के मानदेय में इजाफा किया है. केंद्र सरकार की ये पहल लोक कलाओं के संवर्धन की दिशा में में बड़ा कदम है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह में मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय पर है. जब पीएम मोदी को इस बात का पता चला कि लोक कलाकारों को मिलने वाला मानदेय महज आठ सौ रूपये है, तो इस बात पर उन्होंने चिंता जाहिर की.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय को निर्देश मिला है कि लोक कलाकारों का मानदेय बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश के बाद  लोक कलाकारों का मानदेय आठ सौ रूपये से बढ़ाकर दो हजार रूपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही देश भर के लोक कलाकारों के लिए सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी की गई है.

Trending news