MP के किसान की अनोखी रिश्वत ने तहसीलदार के छुड़ाए पसीने
बताया जा रहा है कि खरगापुर के तहसीलदार सुनील वर्मा ने यादव से उनकी जमीन के कागज में बदलाव करने के लिए रिश्वत मांगी थी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले लक्ष्मी यादव नामक किसान ने तहसीलदार के द्वारा रिश्वत मांगने के बाद विरोध में उनकी जीप में अपनी भैंस को बांध दिया.
बताया जा रहा है कि खरगापुर के तहसीलदार सुनील वर्मा ने यादव से उनकी जमीन के कागज में बदलाव करने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी थी. जिसमें से 50 हजार रुपए की रिश्वत की राशि का भूगतान किसान उनको पहले ही कर चुका था.
इसके बाद जब किसान से दोबारा 50 हजार और देने की मांग हुई, तो गुस्से में आकर किसान ने तहसील कार्यालय में आकर अपनी भैंस को तहसीलदार की गाड़ी में बांध दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि 50 हजार की रिश्वत के बदले उसने अपनी भैंस तहसीलदार को सौंप दी है.
घटना की जानकारी होने के बाद तहसील कार्यालय में आस-पास के लोगों का जमावड़ा लग गया. एएनआई की ट्वीट के अनुसार, वहां की एसडीएम वंदना राजपूत ने कहा है कि पीड़ित किसान आरोपी अधिकारी पर शिकायत दर्ज कराए. जिसके बाद इस मामले की जांच की जाएगी.
More Stories