बुरहानपुर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते इन गांवों में पानी भर गया है. चुलखान गांव में लोगों ने अपने घरों को खाली कर दिया है.
Trending Photos
बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में अचानक एक सूखी नदी में बाढ़ आने से मजदूरों की जान मुश्किल में पड़ गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बुरहानपुर के एक गांव के पास सूखी नदी में पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान निर्माण कार्य में लगे सात मजदूरों का जान सांसत में फंस गई. दरअसल, रविवार को मालवा-निमाड़ क्षेत्र में हुई जमकर बारिश हुई. इसके कारण बुरहानपुर की इस सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ गई. जिसके चलते नदी पर पुलिया के निर्माण कार्य में लगे 7 मजदूर बाढ़ के बीच फंस गए. मजदूरों ने किसी लोहे के एक ढांचे पर चढ़कर अपनी जान बचाई.
#WATCH Madhya Pradesh: Seven labourers who were working on construction of a bridge over a dried up river in Burhanpur were stuck, after water suddenly started flowing in the river following a long spell of rain in the area. All labourers were rescued safely. pic.twitter.com/LNS03Uxlxw
— ANI (@ANI) June 30, 2019
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाल लिया है. सभी मजदूर फिलहाल सुरक्षित हैं. प्रशासन ने बताया कि मजदूर पुलिया के निर्माण कार्य में लगे हुए थे. अचानक सूखी नदी में बाढ़ आ गई और सात मजदूर पानी में फंस गए. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
Madhya Pradesh: Several villagers vacated their homes in Chulkhan village after water entered there when a dried up river started flowing, following a long spell of rain in Burhanpur. pic.twitter.com/6s6rKgmT9i
— ANI (@ANI) June 30, 2019
वहीं, बुरहानपुर में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लोगों ने गांव भी खाली कर दिए हैं. दरअसल, बुरहानपुर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते इन गांवों में पानी भर गया है. चुलखान गांव में लोगों ने अपने घरों को खाली कर दिया है.