उत्तर प्रदेश के टॉप टेन माफियाओं में नंबर वन पर लिस्टेड बदन सिंह बद्दो के खिलाफ प्रशासन ने एक और कदम उठाया है. लेकिन आज भी 2.5 लाख का इनामी कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो पुलिस के लिए बड़ा सिर दर्द बना हुआ है. बद्दो के फरार होने की कहानी जितनी फिल्मी है, उतना ही उसके ट्रक ड्राइवर से माफिया बनने तक का सफर. उसे फरार हुए 2 साल होने को आ गए लेकिन पुलिस को आज तक उसका सुराग नहीं मिला. जानें कौन है ये डॉन...