बैतूल में पुष्पा-2 फिल्म के दौरान चाकू बाजी, थिएटर में हुआ असली एक्शन
हर्ष कटारे Mon, 09 Dec 2024-5:02 pm,
mp news-बैतूल के सारणी में पुष्पा-2 फिल्म के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए, पर्दे के बाहर यानि थियेटर में दो गुटों के बीच रियल एक्शन शुरू हो गया. दरअसल सात आठ बदमाशों का पिछली सीट पर बैठे युवकों से विवाद हो गया और फिर मामला बहस ,गालीगलौज से होते हुए मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि एक युवक ने सामने की सीट पर पैर रख दिया था जिसे लेकर बहस शुरू हुई थी, मारपीट से थिएटर में दहशत फैल गई. बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चाकू हाथ मे लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया और अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की है.