Water supply disrupted: भोपाल वासियों के लिए जरूरी खबर, कई इलाकों में आज नहीं होगा पानी सप्लाई
Sat, 04 Mar 2023-12:11 pm,
भोपाल वासियों के लिए जरूरी खबर है कई इलाकों में आज पानी सप्लाई बाधित रहने वाली है. नर्मदा लाइन की पाइप लाइन में सप्लाई प्रभावित रहेगी, वही पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी सप्लाई नहीं होगी जोन नंबर 9,11 और 16 के इलाकों में नहीं आएगा पानी और अधिक जानकारी के लिए देखी पूरी वीडियो..