CG Board Exam टॉपर्स की बल्ले-बल्ले, `काका` ने कराई हेलीकॉप्टर जॉयराईड
Helicopter Joyride: सीएम भूपेश बघेल की योजना के अनुसार आज छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले 10वीं और 12वीं के बच्चों को रायपुर में हेलीकॉप्टर जॉयराईड कराई जा रही है. मौके पर बच्चों के साथ मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद है. यहां बारी-बारी से 78 टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में घुमाया जाएगा. इसके बाद सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनका सम्मान करेंगे.