Zee MPCG का रोको टोको अभियान जारी है. मास्क लगाने के प्रति जागरूकता के लिए शुरू किए गए. छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने कोरोना जागरुकता के लिए रोको-टोको अभियान सराहना भी की. टीएस सिंहदेव ने ZEE MPCG को इस मुहिम को जनहित की मुहिम बताया. उन्होंने कहा कि जागरुकता ही कोरोना से बचा सकती है. इसके लिए मास्क जरूरी है.