chhattisgarh holi dance video: पंडरिया: होली के पूर्व पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया इलाके में होली मिलन एवं फ़ाग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पंडरिया क्षेत्र की सभी निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. सभी ने एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा और सभी महिला कार्यकर्ता नगाड़े की धुन पर पारंपरिक गीतों पर नृत्य करते हुए जमकर झूमे. इस अवसर पर पंडरिया क्षेत्र में भाजपा के शानदार प्रदर्शन की भी चर्चा रही, जहां नगरी निकाय और त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशी विजयी रहे. इस चुनावी सफलता के कारण इस वर्ष होली का उत्सव और भी खुशी के साथ मनाया गया. पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने इस कार्यक्रम को एक शानदार अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आपसी सौहार्द और सामूहिक आनंद का प्रतीक है. इस रंगीन पर्व को सभी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया और सामूहिक एकता का संदेश दिया.