छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ मंत्री रविंद्र चौबे और अमरजीत भगत भी थे. दरअसल, भूपेश बघेल केंद्रीय खाद्य मंत्री से चावल खरीदी की मात्रा बढ़ाने की मांग करने पहुंचे थे. क्योंकि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से 24 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की अनुमति दी है. लेकिन राज्य सरकार केंद्र सरकार से मात्रा को बढ़ाकर 40 लाख मीट्रिक टन करने की मांग कर रही है. लेकिन इस मुद्दे पर दोनों नेताओं को बीच बात नहीं बनी.