स्कूल बैग में किताबों के बीच फन फैलाकर बैठा था सांप, देखिए फिर कैसे निकला बाहर Video
Sep 23, 2022, 12:11 PM IST
दतिया: दतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब स्कूल में उसने किताब निकालने के लिए बैग में हाथ डाला तो होश उड़ गए. किताबों की बीच फन फैलाकर नाग बैठा हुआ दिखा. छात्रा ने तुरंत ही इसकी सूचना टीचर को दी. जिसके बाद टीचर ने बैग से सांप को निकाला देखिए Video