)
Deepika Padukone Chhindwara: हिजाब वाले ऐड को लेकर विवादों से घिरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण गुरुवार को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सौसर ब्लॉक के बोरगांव पहुंचीं. दीपिका एक एनजीओ के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. कार्यक्रम के दौरान दीपिका ने गरीब बस्तियों का दौरा किया और वहां की महिलाओं और बच्चियों से बातचीत की. उन्होंने उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता से जुड़ी बातें सुनीं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. दीपिका के आगमन से बोरगांव और आसपास के इलाकों में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला. लोग अपनी चहेती अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े.