विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर रीवा वन विभाग ने मध्य प्रदेश में पहली बार ड्रोन से हवाई सीडिंग (Aerial Seeding) कराई. ड्रोन से हवाई सीडिंग का कार्य गंगेव जनपद के हिनौती ग्राम में गौधाम के निकट वनक्षेत्र एवं रायपुर करचुलियान जनपद में स्थित भलुआ पहाड़ी पर कराया गया. कुछ दिनों पूर्व ही राजेंद्र शुक्ला, उपमुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश शासन ने हिनौती ग्राम के गौवंश विहार के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वन विभाग को नजदीकी वनक्षेत्र में चारागाह विकास कार्य हेतु निर्देशित किया था.