Leopards Video: कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर चीतों के चार शावकों को खुले जंगल में छोड़ दिया गया है. साउथ अफ्रीका से लाए गए मादा चीता गामिनी और उसके चार शावकों को खुले जंगल में छोड़ा गया, अब खुले जंगल में शावकों सहित चीतों की संख्या 17 हो गई है, यह चीते आहेरा पर्यटन जॉन खजूरी वन क्षेत्र में छोड़े गए हैं, छोड़े गए शावकों में दो नर शावक और दो मादा शावक शामिल, जिसके बाद अब पर्यटकों को चीता सफारी के दौरान चीतों का दीदार हो सकेगा.