Jabalpur: जबलपुर नगर निगम में 2014 में हुए एक कचरा घोटाले का खुलासा 2025 में हुआ है. बताया जा रहा है कि तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस सफाई कामगार सरकारी समिति के अध्यक्ष के साथ मिलकर लाखों रुपए की हेरा फेरी कर डाली थी, जो करीब आठ लाख रुपए की थी. जांच के बाद आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, बताया जा रहा है कि नगर निगम के अधिकारियों ने फर्जी नोट सीट बनाकर ठेकेदार को लाखों रुपए का भुगतान कर दिया था.