जी मीडिया (ZEE MPCG) के ''गौरवशाली मध्य प्रदेश'' कार्यक्रम में आज शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जा रहा है. जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. साथ ही उनका भी सम्मान हो रहा है जो कोरोना काल में भी अपनी ड्यूटी करते रहे और संक्रमित होकर अपनी जान गंवा दी. इस Video में देखें शहीद बाबूलाल भावेल के परिवार को अनन्य सम्मान मिलते हुए.