खंडवा में लगे `सर तन से जुदा` के नारे, मोहर्रम जुलूस का वीडियो वायरल VIDEO
Fri, 12 Aug 2022-12:11 am,
खंडवा में मोहर्रम में जुलूस के दौरान जब ताजियों को विसर्जन करने के लिए ले जाया जा रहा था, तब जलेबी चौक के पास जुलूस में मौजूद भीड़ ने कथित तौर से 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए. बता दें कि जिस वक्त यह नारे लगाए जा रहे थे. तब कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे. पुलिस अब वायरल वीडियो की जांच कर रही है, औऱ पहचान के बाद मामला दर्ज करने की बात कह रही है. देखिए ये Video