दिल्ली की रहने वाली 20 माह की धनिष्ठा, जिसके माता-पिता ने बच्ची के मरने के बाद उसके अंगदान का फैसला किया. बीते 8 जनवरी को अपने घर की पहली मंजिल से गिरने के बाद धनिष्ठा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे कुछ दिनों बाद 'ब्रेन डेड' घोषित कर दिया. बच्ची के माता-पिता से परमिशन लेने के बाद पांच लोगों में उसके अंगों को प्रत्यारोपित किया गया.